अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 22 सूत्रीय मांगों को लेकर किया व्यापक आंदोलन

दुद्धी, सोनभद्र – भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व में छात्रों ने 22 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार आंदोलन किया। यह आंदोलन महाविद्यालय में स्वच्छता, सफाई, पुस्तकालय की अव्यवस्था, खेलकूद की कमी और छात्रों के समग्र विकास की अनदेखी के विरोध में किया गया।

Table of Contents

आंदोलन का नेतृत्व एबीवीपी के नगर मंत्री राजन सोनी, नगर मंत्री विशाल तिवारी, कॉलेज इकाई अध्यक्ष पीयूष कसेरा, और अन्य छात्र नेताओं जैसे अभय यादव, जितेंद्र साहू, आदित्य पटेल, दिलीप सिंह, भूपेंद्र यादव, और उपेंद्र कुमार ने किया। जिला संगठन मंत्री नरेंद्र दुद्धी भी इस आंदोलन में प्रमुख रूप से शामिल रहे।

छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से तत्काल खेलकूद और शैक्षणिक सुविधाओं में सुधार की मांग की, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक और विकासात्मक सुविधाएं मिल सकें। आंदोलनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें समय पर पूरी नहीं की गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

नगर मंत्री राजन सोनी ने कहा, “यह आंदोलन छात्रों के हक और उनके भविष्य के लिए है। हम तब तक संघर्ष करेंगे, जब तक हमारी सभी 22 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं हो जातीं।”

आंदोलन के बाद, एबीवीपी ने स्पष्ट किया कि वे छात्रों के अधिकारों और उनके विकास के लिए निरंतर संघर्षरत रहेंगे।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News