अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' रिलीज से पहले ही तोड़ रही रिकॉर्ड, जानिए एडवांस बुकिंग के पहले दिन के आंकड़े #INA

Pushpa 2 Advance Booking: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द रूल‘ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर लोगों की बीच गजब की दीवनगी देखने को मिल रही है. फैंस फिल्म को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. इस बात का अंदाजा आप इस फिल्म की  एडवांस बुकिंग को देखकर ही लगा सकते हैं, जिसने रिलीज से पहले ही रिकार्ड तोड़ना शुरू कर दिया है.

‘पुष्पा 2’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा रिकार्ड

जी हां,  ‘पुष्पा: द रूल‘ फिल्म की रिलीज से कुछ वक्त पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू हो गई है. वैसे तो फिल्म के टिकट की बिक्री सिर्फ चार राज्यों दिल्ली यूटी, केरल, पंजाब और गुजरात में ही शुरू हुई है लेकिन यूएसए प्री-सेल में 2.3 मिलियन डॉलर से ज्यादा की ओपनिंग करने के साथ ही अल्लू अर्जुन की फिल्म ने अभी से रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ पहले दिन एडवांस बुकिंग में लगभग 180 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. ट्रेड के रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि फिल्म के पहले दिन के आंकड़े शाहरुख खान की ‘जवान’ को पार कर देंगे. ऐसे में इसको देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि पुष्पा 2 पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी.

फिल्म को मिला U/A सर्टिफिकेट

बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना का फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज है. फिल्म को सेंसर बोर्ड से  U/A सर्टिफिकेट भी मिला है. वहीं बोर्ड ने फिल्म के तीन सीन्स में काफी कुछ बदलाव करने के लिए भी कहा है. हाल ही में  CBFC ने मेकर्स से फिल्म में से गाली हटाने के लिए भी कहा गया है. फिल्म में कई जगह गाली का इस्तेमाल हुआ है. सेंसर बोर्ड इसके सख्त खिलाफ है.

फिल्म में हुए ये बदलाव

 इसके साथ ही Denguddi और Venkateshwar जैसे शब्दों को भी हटाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा फिल्म में से दो सीन भी हटाने के लिए कहा गया है. एक सीन में तो कटी हुई टांग को हवा में उड़ते हुए दिखाया गया है. इसके अलावा एक सीन में लीड हीरो ने हाथ में कटी हुई बाजू पकड़ी हुई है. हालांकि इसे ग्राफिकली दिखाया गया है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म के इन सीन्स को हटाने के लिए कहा गया है.  इन बदलावों के बाद ही ‘पुष्पा 2’ को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया. बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया था और अब जल्द ही फिल्म को भी स्क्रीन पर देख सकेंगे. 

ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे की बहन रायसा के रेज़्यूमे में दिखा कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News