आपका बुक बैंक के द्वारा “The Helping Hands of Bihar” कार्यक्रम के दौरान किया गया सम्मानित!
रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर जिला के सामाजिक संस्था ब्लड फ़ोर्स टीम को विभूतिपुर में आपका बुक बैंक के द्वारा “The Helping Hands of Bihar” कार्यक्रम के दौरान किया गया सम्मानित!
Table of Contents
यह सम्मान संस्था के द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों को मान्यता देते हुए दिया गया।. संस्था के फाउंडर राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि उनका एक ही संकल्प है कि “आओ मिलकर करे एक ऐसे युग का निर्माण.. जहां रक्त की कमी से न जाए किसी का भी जान…”
आगे उन्होंने बताया कि संस्था के माध्यम से अब तक 700+ लोगों को मदद रक्त देकर किया गया है।. और अबतक 16 कैंप लगाकर 500+ साथियों ने अपना रक्तदान महादान कर चुके है।. संस्था के द्वारा समय समय पर गरीबों के बीच कंबल वितरण,सामूहिक विवाह में सहयोग,भोजन वितरण ,इत्यादि सब किया जाता है।