उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल दुद्धी ने स्वर्गीय रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि ।
(दुद्धी सोनभद्र )तहसील प्रांगण में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल दुद्धी के तत्वाधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ ने कहाँ की देश के लिए अपूरणीय क्षति 84 वर्षीय स्वर्गीय रतन टाटा का चले जाना है। सामाजिक संस्था व औद्योगिक जगत के माध्यम से भारत हीं नहीं अपितु विश्व में अपनी एक ईमानदार साफ-सुथरी छवि के द्वारा उन्नति के शीर्ष को छुआ। 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, महामंत्री जसवंत कुमार मौर्य, शिव शंकर प्रसाद एडवोकेट, जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, निरंजन कुमार गुप्ता, नरेंद्र कुमार अग्रहरी,वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र तिवारी,श्रीकांत अग्रहरि, अमेरिका प्रसाद, कृष्ण कुमार अग्रहरी, मनोज कुमार गुप्ता, रामलखन गौंड, पीयूष कुमार कसेरा, संतोष कुमार सहित दर्जनों लोग शोक संवेदना के समय उपस्थित रहें।