कंगना रनौत के बाद अब चिराग पासवान ने साधा फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना, बताया क्यों एक फिल्म के बाद छोड़नी पड़ी एक्टिंग #INA

Chirag Paswan on film industry: चिराग पासवान ने बॉलीवुड में शुरुआत करने के बाद राजनीति का रुख किया और राजनीति में एक अच्छी पारी खेल रहे हैं. लोकसभा 2024 चुनाव में उन्होंने शानदार जीत हासिल की और इसके बाद से ही वह लगातार से चर्चा में हैं. कभी अपने काम को लेकर तो कभी अपने बयान को लेकर चिराग अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों का हिस्सा बने रहते हैं. इसी बीच अब हाल ही में एक बार फिर चिराग अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार उन्होंने अपने बयान में फिल्म इंटस्ट्री पर आरोप लगाया है. 

इस फिल्म में चिराग ने किया काम

चिराग पासवान ने साल 2011 की फिल्म  ‘मिले ना मिले हम’ से कंगना रनौत के साथ शुरुआत की थी. हालांकि उनकी ये फिल्म फ्लाॅप साबित हुई और इसके बाद उन्होंने फिल्म इंटस्ट्री को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. इसी बीच अब हाल ही में चिराग ने अचानक से एक्टिंग छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा किया है और इंडस्ट्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

चिराग ने इंडस्ट्री पर लगाया ये आरोप

दरअसल, हाल ही में चिराग पासवान ने एक चैनल को इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. इसी दौरान उन्होंने अपनी फिल्मी करियर को लेकर भी बातचीत की. वहीं इस इंटरव्यू में जब चिराग पासवान से ये सवाल पूछा गया कि ‘आपने बॉलीवुड को क्यों छोड़ा?’ तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने इंडस्ट्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘मैने नहीं बल्कि बॉलीवुड ने मुझे छोड़ा है. ऐसा नहीं है कि मेरे लिए फिल्मों के अंबार लगे हुए थे और मैं बोल रहा था कि नहीं मुझे साइन नहीं करनी. उस एक फिल्म के बाद मुझे कोई दूसरी फिल्म ऑफर नहीं हुई. अगर कोई दूसरी फिल्म मिली होती को एक आधा कुछ और कर लेता, लेकिन कुछ मिला ही नहीं. उस मूवी को कोई देखेगा तो सात जनम तक सोचेगा.’ अब चिराग पासवान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग उनके इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने अच्छा किया बाॅलीवुड छोड़कर वह एक अच्छे नेता है. 

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत नहीं बल्कि इन दो खिलाड़ियों संग इश्क लड़ाना चाहती हैं Urvashi Rautela, बनाना चाहती हैं लव ट्रायंगल



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News