कार्तिक आर्यन ने मोटी फीस लेकर अक्षय कुमार को पछाड़ा, भूल भुलैया 3 के लिए वसूले इतने करोड़ #INA
Kartik Aaryan fees: बॉलीवुड के राइजिंग स्टार कार्तिक आर्यन हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. कार्तिक पर लाखों-करोड़ों लड़कियां मरती हैं. फैंस एक्टर के हैंडसम हंक लुक्स के अलावा उनकी शानदार एक्टिंग के भी फैंस हैं. फिलहाल, कार्तिक अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) को लेकर लाइम-लाइट में हैं. ये फिल्म जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है. एक बार फिर कार्तिक रूह बाबा बनकर दर्शकों को एंटरटेन करेंगे. उनके साथ ओजी ‘मंजुलिका’ विद्या बालन भी वापस लौट आई हैं. फिल्म में माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगी. इस बीच एक रिपोर्ट में सामने आया है कि ‘भूल-भुलैया’ के लिए कार्तिक आर्यन ने मोटी रकम वसूली है. उन्होंने फीस के मामले में अक्षय कुमार को भी पीछे छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें- Salman Khan ने आनन-फानन में खरीदी बुलेट प्रूफ कार…करोड़ों में कीमत, बिश्नोई गैंग से डरे भाईजान
अक्षय कुमार ने वसूले थे इतने करोड़
कार्तिक आर्यन इस फिल्म की दूसरी और तीसरी किस्त में लीड रोल प्ले कर रहे हैं. पहले पार्ट में अक्षय कुमार थे. उनका किरदार फैंस ने काफी पसंद किया था. दरअसल ‘भूल भुलैया’ साल 2007 में रिलीज हुई थी. अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन और अमीषा पटेल जैसे स्टार्स नजर आए थे. फिल्म के पार्ट वन में 17 साल पहले अक्षय कुमार ने 20 से 45 करोड़ रुपए की मोटी फीस वसूली थी. फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. अब इसी की तीसरी किस्त के लिए कार्तिक ने मेकर्स की तिजोरी खाली कर दी है.
कार्तिक ने अक्षय कुमार को दी मात
‘भूल भुलैया 3’ के लिए कार्तिक आर्यन ने भी अपने स्टारडम को देखते हुए मोटी रकम मांगी है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए कार्तिक ने अक्षय कुमार से भी ज्यादा फीस चार्ज की है. उन्होंने 48-50 करोड़ की फीस ली है. फिल्म के पार्ट 2 के लिए उन्होंने 15 करोड़ रुपये लिए थे.
ये भी पढ़ें- सलमान खान के पीछे 60 गार्ड्स की फौज…फिर शुरू हुई Bigg Boss की शूटिंग, बिश्नोई गैंग का असर
‘भूल भुलैया 3’ अगले महीने 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है जिसके लिए उनके फैंस काफी एक्साइटिड है. ये अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ से क्लैश करने वाली है. फिल्म का ट्रेलर भी दर्शकों को काफी पसंद आया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.