खबर फिली – अंदर दुश्मन पल रहा है… एंग्जाइटी से कैसे डील करते हैं Vicky Kaushal? फैंस को बताया अचूक इलाज – #iNA @INA

Bollywood Actor Vicky Kaushal on Anxiety: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल आज फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके हैं. एक्टर अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके हैं और डायरेक्टर्स का भरोसा भी. अब विक्की कौशल अपने जीवन को और करियर को अलग-अलग दृष्टिकोण से देख रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर के फ्यूचर के बारे में बात की. पिछले कुछ समय में वे सबसे भरोसेमंद एक्टर के रूप में सामने आए हैं. ऐसे में उनके ऊपर हर फिल्म को चलाने की एक बड़ी जिम्मेदारी भी होती है. हाल ही में एक्टर ने वर्क प्रेशर और एंग्जाइटी जैसी चीजों के बारे में खुलकर बातें की जिसका सामना निजी जीवन में कहीं ना कहीं हर कोई करता है. उन्होंने बताया कि वे इन सब चीजों से कैसे डील करते हैं.

Vicky Kaushal Tips on Anxiety: एंग्जाइटी पर विक्की कौशल की टिप्स

विक्की कौशल ने ये एडमिट किया कि वे भी एंग्जाइटी का शिकार हो चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे एक्टर ने इससे डील की और बड़ों की सलाह उन्हें काम आई. एक्टर ने कहा- एंग्जाइटी के साथ सबसे बढ़िया ये किया जा सकता है कि उसे एकनॉलेज किया जा सकता है. सबसे पहले तो आप ये मानिए और कुबूलिए कि आपको एंग्जाइटी है. कोई दुश्मन आपके अंदर पल रहा है. मुझे एक दफा एक बड़े एक्टर ने कहा था कि आप एंग्जाइटी को अपना दोस्त बना लीजिए. ये हमेशा रहेगी. आपको बस इसपर काबू पाना है. इसे पहचानना ही सबसे पहला कदम है.

ये भी पढ़ें- Bobby Deol-सूर्या की Kanguva की जिसके हाथ में थी बागडोर, उसकी हुई मौत

Vicky Kaushal desire to direct movies: क्या फिल्में डायरेक्ट करेंगे विक्की कौशल?

विक्की कौशल का बॉलीवुड करियर शानदार जा रहा है. उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई खास करिश्मा नहीं किया है लेकिन उन फिल्मों में भी विक्की की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है. एक्टर ने हाल ही में बताया कि वे फ्यूचर में एक्टिंग के साथ ही फिल्म डायरेक्शन भी करना चाहते हैं. इसके लिए उनका कोई प्लान अभी तो नहीं है लेकिन एक्टर ने ये बता दिया कि ये उनके भविष्य का बी प्लान क्या है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News