खबर फिली – अजय देवगन के बाद क्या अक्षय कुमार के लिए लकी साबित होगा ये शैतान? लगातार फ्लॉप के बीच हाथ लगी बड़ी फिल्म – #iNA @INA

Akshay Kumar काफी मुश्किल समय से गुजर रहे हैं. लंबे समय से एक हिट के लिए तरस रहे हैं, पर वो अबतक हो नहीं पाया है. उनके खाते में कई बड़ी फिल्में हैं, जिनकी शूटिंग में वो बिजी हैं. इस साल उनकी तीन फिल्में आ चुकी हैं, जिन्हें काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला. ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘सरफिरा’ और ‘खेल खेल में’. इन तीनों पिक्चरों से उन्हें काफी ज्यादा उम्मीदें थी, पर बॉक्स ऑफिस पर पिट गईं. इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि अब इस साल और कोई फिल्म रिलीज नहीं करेंगे. हालांकि, उन्होंने श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ में कैमियो किया था, जो ब्लॉकबस्टर रही. अब उनके हाथ एक और बड़ी फिल्म लग गई है. धर्मा प्रोडक्शंस ने अपनी अगली फिल्म का अनाउंसमेंट किया है.

धर्मा मूवीज के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई है. फिल्म का फिलहाल टाइटल अनाउंस नहीं किया गया है. पर इस फल्म की कहानी रियल लाइफ इवेंट से इंस्पायर्ड होगी. ब्रिटिश एम्पायर के खिलाफ जिन्होंने लड़ाई लड़ी थी, C. Sankaran Nair की कहानी बड़े पर्दे पर लाई जाएगी. यह कहानी जिस बुक पर बेस्ड है, उसका नाम है- The Case that Shook The Empire. इसे रघु पलट और पुष्पा पलट ने लिखा है.

अक्षय कुमार के हाथ लगी एक और फिल्म

इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे नजर आने वाले हैं. फिल्म अगले साल यानी 14 मार्च, 2025 में रिलीज होने वाली है. पिक्चर को करण सिंह त्यागी डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं धर्मा मूवीज वाले इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. दरअसल करण को पॉपुलर वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ के लिए जाना जाता है. फिल्म की कहानी C. Sankaran Nair पर बेस्ड हैं, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के माइकल फ्रांसिस ओ’डायर के खिलाफ अदालती लड़ाई लड़ी थी. उन्हें काफी संघर्ष भी करना पड़ा था. दरअसल जलियांवाला नरसंहार कांड के बाद शंकरन नायर ने इस्तीफा दे दिया था.

View this post on Instagram

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

रिपोर्ट्स से यह पता लगा कि सी शंकरन नायर की बायोपिक धर्मा के सभी लोगों के अलावा अक्षय कुमार के दिल के भी बेहद करीब है. फिलहाल जोरों-शोरों से पोस्ट प्रोडक्शन पर काम किया जा रहा है. मेकर्स इंडिया और लंदन वाले उसी दौर को रिक्रिएट करने की कोशिशें कर रहे हैं. दरअसल 2021 में करण जौहर ने ऐलान किया था कि वो नायर की जिंदगी पर बेस्ड एक फिल्म प्रोड्यूस करेंगे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News