खबर फिली – अमिताभ का वो फैन, जिसने दीवानगी की हर हद पार कर दी – #iNA @INA

हिंदी सिनेमा में यूं तो कई सितारे आए, चमके और गए… लेकिन कुछ ऐसे थे जो ठहर गए और बस चमकते रहे. ये वो थे जिनके टेलेंट के आगे आसमान की परिधि भी छोटी पड़ जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन्होंने शोहरत की बुलंदियां तो हासिल कीं ही साथ ही जीता लोगों का भरोसा. इन कई सितारों के नामों में से एक नाम है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का. जितना नाम में वजन उतना ही शख्सियत में भी. अमिताभ एक ऐसे सितारे हैं जिनको लोग पूजते हैं. अमिताभ के लिए लोग क्या महसूस करते हैं इस बात का अंदाजा तो उस वक्त ही लग गया था जब फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान उनको चोट लगी थी और वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे.

उस वक्त मानो पूरा देश एक साथ आ गया था अपने हीरो को वापस तंदरुस्त देखने के लिए ना जाने क्या-क्या कर रहा था. हर कोई यही चाहता था कि बस किसी भी तरह से अमिताभ ठीक हो जाएं. अमिताभ के लिए हर मंदिर, मस्जिद, दरगाह, गुरुद्वारों में पूजा की जा रही थी. हजारों की संख्या में लोग अपने चहीते सितारे को देखने के लिए घंटों अस्पताल के आगे बैठे रहते थे. कई लोगों ने अमिताभ के लिए अलग-अलग तरह की चीजें दीं. इन्हीं में से एक ऐसा भी फैन था जिसने अपने हीरो के लिए सारी हदें पार कर दीं.

जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे अमिताभ

अस्पताल में जब अमिताभ जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे तो उनकी पत्नी जया हमेशा उनके पास थीं. एक व्यक्ति जया को हर दिन मुंबई का सबसे ताजा गुलाब देकर जाता था. जया जब भी अस्पताल पहुंचतीं तो देखती कि एक आदमी हाथ में एक बेहद खूबसूरत सा गुलाब लेकर खड़ा है और हर दिन वो एक ताजा गुलाब लेकर आता है. वो बस बिना कुछ बोले जया को वो रोज पकड़ा देता और वहां से चला जाता. जया भी उसके दिए गए गुलाब अमिताभ को दिए गए तमाम फूलों के बीच रख देती थीं.

गुलाब वाले से हुई बिग बी की मुलाकात

जब अमिताभ अपनी इंजरी से रिकवर हुए और घर वापस पहुंचे तो लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. अमिताभ के घर के आगे भी हर दिन कई लोगों का जमावड़ा लगा रहता. एक दिन जब अमिताभ ठीक होने के बाद अपने घर पर थे तभी उनको पता चला कि एक आदमी उनसे मिलने आया है जिसके पास एक गुलाब है. अमिताभ बाहर गए उस शख्स से मिले. शख्स ने कहा कि वो एक कारोबारी है जो आजतक गलत तरह के धंधे करता था. उसने बताया कि वो अमिताभ की फिल्मों को ब्लैक में बेचता था और उससे कमाए पैसों से उसने अपनी दो बहनों की शादी की.

हर दिन गुलाब लाने की ये थी वजह

शख्स ने अमिताभ से कहा कि उनकी वजह से आज वो जिंदगी में इतना आगे बढ़ पाया है और इसलिए वो अमिताभ के लिए हर दिन पूरी मुंबई का सबसे खूबसूरत और ताजा गुलाब लेकर आता था ताकी वो उनका शुक्रिया अदा कर सके कि उनकी फिल्मों की वजह से उनका घर चल पा रहा है. शख्स ने अमिताभ से कहा कि अब वो ये सारे गलत धंधे छोड़ रहा है और वापस कश्मीर जा रहा है. वो आखिरी बार उनसे मिलने के लिए आया था.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News