खबर फिली – अल्लू अर्जुन ने अपने कंधों पर ली ‘पुष्पा 2’ की ये बड़ी जिम्मेदारी, 7 दिन बाद मिलेगी गुड न्यूज! – #iNA @INA
इस साल की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पिक्चर का काम अबतक पूरा नहीं हुआ है. पर मेकर्स जल्द से जल्द इसे कंप्लीट करने की कोशिश में लगे हैं. प्रमोशंस के साथ-साथ वो 7 दिनों में ही फैन्स को एक और गुड न्यूज देने वाले हैं.
हाल ही में बॉलीवुड हंगामा पर एक रिपोर्ट छपी है. इससे पता लगा कि फिल्म का काम अबतक पूरा नहीं हुआ है. दरअसल फिल्म का 7 दिनों का शूट अब भी बचा हुआ है. 5 दिसंबर को फिल्म आएगी, ऐसे में सुकुमार ऑन टाइम पिक्चर रिलीज करने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं.
7 दिन बाद क्या गुड न्यूज मिलेगी?
‘पुष्पा 2’ का काम पूरा न होना मेकर्स के लिए बहुत बड़ी टेंशन है. ऐसे में किसी भी हालत में 7 दिनों के अंदर काम खत्म करने की कोशिश की जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 दिनों में से 2 दिन स्पेशल सॉन्ग शूट किया जाएगा. वहीं 5 दिन क्लाइमैक्स पर काम होगा. फिलहाल सुकुमार फिल्म को एडिट करने में बिजी हैं. जबकि, अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2’ के क्लाइमैक्स शूट को देख रहे हैं, जिसपर फिलहाल काम चल रहा है.
दरअसल अल्लू अर्जुन ने क्लाइमैक्स शूट संभालने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई है. हाल ही में पता लगा कि फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर पर 7 अलग-अलग टीम मिलकर काम कर रही है. वहीं एडिटिंग और वीएफएक्स के लिए भी कई कंपनियों को अलॉट किया गया है. इस फिल्म से हर किसी को काफी उम्मीदें हैं. एक दूसरी रिपोर्ट से ऐसा पता लगा है कि सुकुमार फोन पर ही क्लाइमैक्स का डायरेक्शन करेंगे और वहां मौजूद अल्लू अर्जुन को ही सब संभालना होगा. जब फिल्म का शूट खत्म होगा, तो यह फैन्स के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं होगा.
फिल्म का स्पेशल नंबर कब आएगा?
हाल ही में पता लगा कि अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का स्पेशल डांस नंबर 24 नवंबर की शाम को रिलीज किया जाएगा. पुष्पा 2 के मेकर्स और अल्लू अर्जुन ने श्रीलीला की तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. कुछ वक्त पहले ही यह गाना शूट किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए श्रीलीला ने 2 करोड़ रुपये लिए हैं.
Source link