खबर फिली – इन 5 फिल्मों को रिजेक्ट नहीं करतीं जूही चावला, तो 7वें आसमान पर होता स्टारडम – #iNA @INA

90s के दौर में बॉलीवुड में जूही चावला के नाम का बोलबाला था. लोग उनके दीवाने थे. उनकी एक्टिंग, उनकी फिल्में पसंद की जाती थीं. वो माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी जैसी एक्ट्रेसेस से किसी मामले में पीछे नहीं थीं, लेकिन फिर भी वो माधुरी और श्रीदेवी की तरह मुकाम हासिल नहीं कर पाईं.

जूही चावला ने साल 1986 में मुकुल एस. आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सल्तनत’ से अपना करियर शुरू किया था. उसके बाद उन्होंने ‘कयामत से कयामत तक’, ‘हम हैं राही प्यार के’ जैसी कई फिल्में की. हालांकि, उन्होंने कई ऐसी फिल्मों को रिजेक्ट भी किया, जिनमें अगर वो काम करने के लिए मान जातीं तो आज उनका करियर और स्टारडम दोनों ही अलग लेवल पर होता.

13 नवंबर को जूही चावला का बर्थडे है. वो अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर चलिए आपको उनकी पांच रिजेक्टेड फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनमें बाद में करिश्मा कपूर और श्रीदेवी नजर आईं.

राजा हिन्दुस्तानी

शुरुआत करते हैं आमिर खान की फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ से. रिपोर्ट्स के अनुसार पहले ये फिल्म जूही चावला को ऑफर हुई थी. हालांकि, उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया था. बाद में ये फिल्म करिश्मा कपूर को मिल गई और वो इसके जरिए छा गईं. फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली थी.

दिल तो पागल है

लिस्ट में दूसरा नाम है शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ का. इस पिक्चर में करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित दिखी थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में करिश्मा वाले रोल के लिए पहले जूही को ही अप्रोच किया गया, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था.

राजा बाबू

इस लिस्ट में अगला नाम भी एक ऐसी फिल्म का है, जिसमें जूही के मना करने के बाद रोल करिश्मा को ही मिल गया था. वो फिल्म है गोविंदा स्टारर ‘राजा बाबू’. इस फिल्म में गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी छा गई थी. लोगों की तरफ से इस पिक्चर को काफी प्यार मिला था.

बीवी नंबर 1

डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी ‘बीवी नंबर 1’ के लिए भी पहली पसंद जूही चावला ही थीं. उन्होंने इस फिल्म के लिए भी मना किया और ये सक्सेसफुल पिक्चर भी करिश्मा के खाते में चली गई.

जुदाई

लिस्ट में आखिरी नाम है अनिल कपूर की फिल्म ‘जुदाई’ का. अनिल के अपोजिट इस फिल्म में श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर दिखी थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी वाले रोल के लिए जूही को ऑफर मिला था. हालांकि, उन्होंने इस पिक्चर को भी रिजेक्ट कर दिया था.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science