खबर फिली – करण औजला के इंडिया टूर में दिखेगा अल्लू अर्जुन का जलवा, विकी कौशल भी मचाएंगे धमाल – #iNA @INA
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के बाद अब करण औजला अपने इंडिया टूर के लिए तैयार हैं. उनके टूर का टाइटल इंडिया एरिना टूर, इट वाज ऑल ए ड्रीम है. सिंगर के फैन्स ने जब से इस टूर के बारे में सुना है तभी से उन्होंने इसका इंतजार करना शुरू कर दिया है. अब इस टूर को लेकर आ रही नई खबरों में कहा जा रहा है कि इसमें कई सेलिब्रिटी भी शामिल होंगे, जिसके बाद से लोगों की इस टूर के लिए एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ती नजर आ रही है.
करण औजला का ड्रीम टूर दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 तक देश के आठ शहरों में ऑर्गेनाइज किया गया है. बताया जा रहा है कि इस टूर में किसी कॉन्सर्ट में विकी कौशल और एक में अल्लू अर्जुन शामिल हो सकते हैं. हालांकि, टूर से किसी सेलिब्रिटी के जुड़ने की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. अटकलें इसलिए भी तेज हो गई है क्योंकि दोनों ही एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन इवेंट में लगे हुए हैं.
कौन-कौन होगा शामिल ?
करण औजला की टीम की तरफ से शामिल होने वाले सेलिब्रिटी की लिस्ट अभी सामने नहीं लाई गई है. लेकिन अफवाहों की मानें तो, इसमें नोरी फतेही, बादशाह, डिवाइन, केआरएनए, रश्मिका मंदाना और शहनाज गिल जैसे स्टार्स का नाम सामने आ रहा है. अल्लू अर्जुन फिलहाल अपनी फिल्म पुष्पा 2 के प्रमोशन में बिजी हैं, वहीं विकी कौशल की भी ‘छावा’ जल्द ही रिलीज कर दी जाएगी. बताया जा रहा है कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ को बढ़ावा देने के लिए रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन साउथ के शहरों में शामिल होंगे.
7 दिसंबर से होगा शुरू
करण औजला का ये शो 8 शहर में है, जो कि 7 दिसंबर को चंडीगढ़ में शुरू होने वाला है. इसके बाद यह टूर 13 दिसंबर को बेंगलुरु, 15 दिसंबर, को दिल्ली-एनसीआर में होगा. इट वाज ऑल ए ड्रीम वर्ल्ड टूर दौरे का आखिरी कॉन्सर्ट 21 दिसंबर को मुंबई में होगा. टूर के लिए लोग इतने एक्साइटेड हैं कि इसके टिकट बिक्री ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
Source link