खबर फिली – क्या हैं वो साइंटिफिक पैमाने, जिसने शाहरुख खान बनाया इंडिया का सबसे हैंडसम एक्टर? – #iNA @INA

शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह यूं ही नहीं कहा जाता, एक्टिंग, खूबसूरती और न जाने क्या-क्या है, जो उन्हें इस काबिल बनाती है. उनके फैन्स के मुताबिक, शाहरुख से ज्यादा हैंडसम बॉलीवुड में कोई और नहीं होगा हालांकि, ये बात अब साइंस के पैरामीटर ने भी मान ली है. हाल ही में गोल्डन रेशियो ऑफ ब्यूटी फाई में दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर्स की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें केवल बॉलीवुड के केवल एक एक्टर का नाम शामिल है, जो कि शाहरुख खान का है.

हार्ले स्ट्रीट फेशियल कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. जूलियन डी सिल्वा की कम्प्यूटराइज मैपिंग के बाद बताया गया कि शाहरुख खान दुनिया के दसवें सबसे हैंडसम आदमी हैं. इस मैपिंग में शाहरुख खान 86.76% परफेक्ट पाया गया है. 58 साल का होने के बावजूद शाहरुख खान ने ये जगह बनाई है. बढ़ती उम्र में शाहरुख की सुंदरता पर डी सिल्वा ने कहा, बॉलीवुड के बादशाह पिछले तीन दशकों से भारत के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं, वो अभी भी 58 साल की उम्र में वो काफी हैंडसम दिख रहे हैं, उनकी उम्र शॉकिंग तरह से बढ़ रही है, जो उन्हें और खूबसूरत बना रही है.

कैसे किया गया चेहरे को स्कोर ?

शाहरुख खान को उनके फीचर के मिले नंबर को देखे तो, उनको सबसे कम स्कोर उनकी नाक की बनावट की वजह से मिली है, जो कि 78 % है. वहीं उनके चेहरे की लंबाई के लिए उन्हें 91.3%, 3 पार्ट फेस के लिए 88%, आंखों के लिए 90 %, जॉ लाइन के लिए 89%, नाक के बेस के लिए 72%, ओठ के लिए 91%, और ठोड़ी के लिए 94.8% मिला है.

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Julian De Silva (@drjuliandesilva)

क्या है ये फेशियल मैपिंग टेक्नीक ?

लंदन में रहने वाले कॉस्मेटिक सर्जन डॉ जूलियन डी सिल्वा ने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने एक ऐसी फेशियल मैपिंग टेक्नीक डेवलप की है, जो गोल्डन रेशियो का इस्तेमाल करके इंसान में उसकी खूबसूरती के बारे में बताती है. इस मैपिंग टेक्नीक में चेहरे के हर फीचर को मैप किया जाता है, जैसे- आंख, नाक, ओठ, ठोड़ी शामिल हैं. इस मैप के जरिए पता चलता है कि किसका चेहरा बनाए गए रेशियो के परफेक्ट है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News