खबर फिली – जब 5 साल तक बॉबी देओल को झेलनी पड़ी बैक टू बैक 11 फ्लॉप्स, फिर पिता धर्मेंद्र ने थामा हाथ, और बनी बात – #iNA @INA

बॉबी देओल. वो नाम जिसकी परिभाषा पिछले 5 सालों में एकदम बदल गई है. सारे उपनाम बदल गए. उपमाएं बदल गईं. प्रतिभा निखर कर आई. बॉबी ने माहौल बना दिया. आश्रम के बाबा के रोल से जो ये सिलसिला शुरू हुआ तो अब कंगूवा तक का सफर तय कर चुका है और अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. लेकिन वो कहते हैं ना कि समय सबसे बलवान होता है. बॉबी के केस में अभी वो बलवान नजर आ रहे हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वक्त बलवान था. जो सफलता का सिलसिला अभी चल रहा है वो विफलता का भी एक दौर था. जिससे बाहर निकलकर बॉबी आए हैं और दुनियाभर में छाए हैं.

चोर मचाए शोर से हुई शुरुआत

साल 2002 में एक फिल्म आई थी. नाम था हमराज. इस फिल्म में दो स्टारकिड साथ में थे जो लगभग एक जैसा ही करियर शेयर कर रहे थे. बॉबी देओल और अक्षय खन्ना. साथ में थीं अमीषा पटेल. फिल्म चली भी और बजट का लगभग दोगुना कमा गई. लेकिन असली भूचाल तो इस फिल्म के बाद आने वाला था. बॉबी देओल की कॉमेडी फिल्म आई जिसका नाम था चोर मचाए शोर. इस फिल्म को मैं जब भी देखा हूं निजी तौर पर पसंद किया हूं. लेकिन लगता है कि उस दौरान जब ये फिल्म आई थी तो दर्शकों को कुछ खास रास नहीं आई थी. इस फिल्म के बाद से तो जैसे बॉबी के बॉक्स ऑफिस पर ग्रहण लग गया. एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों का जो सिलसिला शुरू हुआ वो रुका ही नहीं.

5 साल में 11 फ्लॉप फिल्मों से भर गई झोली

बॉबी देओल के करियर में ये वो समय था जब ऐसी ढलान आई जिसके बाद वे कभी नहीं उठ सके और उनका उद्धार फिर प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम से हुआ. इसे उनका पुनर्जनम भी कह सकते हैं. 2002 में चोर मचाए शोर आई थी. इसके बाद किस्मत, बरदास्त, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, जुर्म, टैंगो चार्ली, बरसात, दोस्ती, हमको तुमसे प्यार है, शकालाका बूम बूम और झूम बराबर झूम जैसी फिल्में शामिल हैं. इन सभी फिल्मों में भले ही कुछ फिल्में बाद में जाकर पॉपुलर हुई हों लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बॉबी देओल की इन फिल्मों को फैंस से हरी झंडी नहीं मिल सकी थी.

Dharmendra Apne

पापा धर्मेंद्र का मिला आशीर्वाद

बॉबी खुद को इस मुश्किल वक्त से बाहर निकाल नहीं पा रहे थे. ऐसे में उन्हें अपनो का साथ मिला. और ‘अपने’ फिल्म आई. फिल्म में सदी के सबसे बेहतरीन और खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार किए जाने वाले धर्मेंद्र स्वयं थे. इसके अलावा सनी देओल भी उस फिल्म का हिस्सा थे. सनी के करियर में भी उस दौरान पहले जैसी बात नहीं रह गई थी. उनकी फिल्में भी बैक टू बैक फ्लॉप हो रही थीं. यहां तक कि बॉबी देओल से भी ज्यादा फ्लॉप हो रही थीं. लेकिन वो किस्सा फिर कभी. ऐसे में कहा जा सकता है कि अपने फिल्म से धर्मेंद्र ने अपने दोनों बेटों को रीलॉन्च करने की कोशिश की थी. लेकिन उनका ये पैंतरा काम नहीं आया था. फिल्म तो चली थी लेकिन इसके बाद भी बॉबी देओल और सनी की कुछ फिल्में फ्लॉप ही रही थीं.

ये भी पढ़ें- शादी के 29 साल बाद बेगम सायरा से तलाक ले रहे हैं AR Rahman, वकील ने जारी किया स्टेटमेंट

लेकिन ये कहा जा सकता है कि जब बॉबी देओल अपने सबसे बुरे दौर में थे उस दौरान उनके पिता का उन्हें सपोर्ट मिला था और उन्हें थोड़ी सी राहत मिली थी. फिल्म में उनकी एक्टिंग को भी पसंद किया गया था. वे लीड रोल में थे और उनके अपोजिट कटरीना कैफ नजर आई थीं. बॉबी अब उस बुरे दौर से बाहर निकल आए हैं और एक के बाद एक बड़ी फिल्में कर रहे हैं. बॉलीवुड तो क्या वे तो साउथ फिल्मों के भी फेवरेट कैरेक्टर बनते जा रहे हैं. हाल ही में साउथ सुपरस्टार सूर्या संग उनकी 340 करोड़ की फिल्म कंगूवा आई है. हालांकि फिल्म को अभी तक उम्मीद के मुताबिक ऑडियंस नहीं मिल सकी है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News