खबर फिली – जिसके लिए प्रोड्यूसर की पत्नी को जाना पड़ा जेल, अजय देवगन की वो फिल्म 20 साल तक क्यों नहीं हो पाई रिलीज? सलमान-शाहरुख की फिल्म से हो रही टक्कर – #iNA @INA

1 नवंबर को थिएटर में दो फिल्में लगीं. पहली थी ‘सिंघम अगेन’ और दूसरी थी ‘भूल भुलैया 3’. इन मूवीज के मेकर्स के बीच कोल्ड वॉर चला. पहले स्क्रीन्स को लेकर और फिर ‘सिंघम’ की ओरिजनल थीम को लेकर. इन फिल्मों का क्लैश खूब चर्चा में रहा. ‘सिंघम अगेन’ अजय देवगन की फिल्म है और ‘भूल भुलैया 3’ के डायरेक्टर हैं अनीस बज़्मी.

अब एक फिल्म रिलीज हो रही है, जिसके हीरो अजय हैं और डायरेक्टर हैं अनीस. फिल्म का नाम है ‘नाम’. सोचिए कुछ दिन पहले अभी दोनों की फिल्मों की टक्कर हो रही थी और अब उनकी साथ में पिक्चर आ रही है. इस फिल्म के साथ एक कमाल और है. ‘नाम’ 2004 में शूट हुई थी. इसे 20 साल बाद रिलीज किया जा रहा है.

वही पुराने अजय देवगन

‘नाम’ एक थ्रिलर फिल्म है. एक प्रोफेशनल किलर अपनी याद्दाश्त खो बैठता है. इसके बाद जो तमाशा शुरू होता है, उसी पर फिल्म है. फिल्म का ट्रेलर आ चुका है. इसमें आपको 21वीं सदी की शुरुआत वाले अजय देवगन दिखेंगे. उनके दांत में वही कालापन दिखेगा. उनके वैसे ही माथे पर आते हुए बाल दिखेंगे. उनका लुक देखकर ‘अपहरण’ और ‘गोलमाल’ सरीखी फिल्में याद आएंगी. भूमिका चावला ‘तेरे नाम’ की याद दिलाएंगी. ‘नाम’ में समीरा रेड्डी, राजपाल यादव और यशपाल शर्मा भी हैं. आखिर ये पिक्चर 20 साल बाद रिलीज क्यों हो रही है?

2008 में रिलीज होनी थी फिल्म

फिल्म 2004 के आसपास स्विट्जरलैंड में शूट हुई थी. इसे 2008 में रिलीज किया जाना था. यदि आप फिल्म का ट्रेलर देखेंगे, तो उसमें अनीस और अजय देवगन की दो फिल्में ‘प्यार तो होना ही था’ और ‘दीवानगी’ का जिक्र है. माने ‘नाम’ इन दोनों फिल्मों के बाद का प्रोजेक्ट है. हिमेश रेशमिया और साजिद-वाजिद ने फिल्म का म्यूजिक दिया है. बहरहाल 2008 में मामला बना नहीं. कहा गया पिक्चर शेल्व हो गई.

प्रोड्यूसर की पत्नी को जाना पड़ा जेल

इस फिल्म को अजय देवगन को ‘फूल और कांटे’ से लॉन्च करने वाले प्रोड्यूसर दिनेश पटेल ने बनाया था. इस फिल्म का पहले टाइटल ‘बेनाम’ था. बाद में बदलकर इसे ‘नाम’ किया गया. 2013 में दिनेश पटेल की पत्नी के अरेस्ट होने की भी खबर आई थी. दरअसल इस फिल्म में वंदना जैन ने पैसा लगाया था. फिल्म रिलीज नहीं हुई. उनका पैसा डूब गया. उनका कहना था कि दिनेश के पास उनके 1 करोड़ रुपए हैं. उन्होंने दिनेश की पत्नी स्निग्धा के नाम पर उन्हें लोन दिया था. इस वजह से ही दिनेश की जगह उनकी पत्नी को जेल जाना पड़ा. वंदना के अनुसार 2006 में फिल्म 85 प्रतिशत शूट हो चुकी थी. दिनेश ने उनसे बची हुई फिल्म शूट करने के लिए पैसे मांगे. उन्होंने दिए भी, पर उनके पैसे वापस नहीं मिले.

पहले भी दो बार रिलीज करने की हुई कोशिश

बहरहाल ‘नाम’ को दिनेश पटेल ने 2014 में भी रिलीज करने की कोशिश की. लेकिन प्रोड्यूसर की डेथ हो जाने की वजह से फिल्म एक बार फिर अटक गई. इसके बाद दिनेश की पत्नी और बेटी ने ‘नाम’ के लिए अनिल रूंगटा से संपर्क किया. 2020 में फिल्म को रिलीज करने का प्लान हुआ. पर कोविड के चलते इसे फिर थिएटर्स में नहीं लाया जा सका. अब जाकर 2024 में फाइनली ‘नाम’ 22 नवंबर को रिलीज हो रही है.

अजय देवगन नहीं कर रहे हैं फिल्म को प्रमोट

अनीस बज़्मी और अजय देवगन ने इस फिल्म को कहीं भी प्रमोट नहीं किया है. उन्होंने औपचारिकता के लिए भी इस फिल्म का ट्रेलर या पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है. अजय देवगन ने तो इस पर कुछ बोला भी नहीं है. अनीस बज़्मी ने बात की है. उन्होंने बताया कि ये फिल्म 2004 में उन्होंने शुरू की थी. ‘नाम’ के बारे में वो भूल भी गए हैं. लेकिन अब ये फिल्म फिर से रिलीज हो रही है, इससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. प्रोड्यूसर का पैसा निकल आएगा और क्या है!

‘करण-अर्जुन’ से होगी टक्कर

22 नवंबर को एक और पुरानी फिल्म रिलीज हो रही है. ये फिल्म है सलमान खान और शाहरुख खान की ‘करण अर्जुन’. इसका खूब प्रमोशन भी किया जा रहा है. ऐसे में कहीं ‘नाम’ को 20 साल बाद रिलीज करने का भी कोई फायदा न निकले, और ‘करण अर्जुन’ के आगे ये पिक्चर फेल हो जाए. बाकी कल किसने देखा है!


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News