खबर फिली – जिसने डुबाए 600 करोड़, अब उसकी फिल्म में अजय देवगन और ऋतिक रोशन आपस में भिड़ेंगे! – #iNA @INA

तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर की शानदार सक्सेस के बाद अब अजय देवगन डायरेक्टर ओम राउत के साथ मिलकर एक और अनसंग वॉरियर फिल्म पर काम कर रहे हैं. माना जा रहा है कि अजय और ओम अपने इस प्रोजेक्ट में ऋतिक रोशन को भी शामिल करने वाले हैं. रिपोर्ट की मानें तो अजय देवगन एक और थ्रिलिंग हिस्टोरिकल एपिक लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि ये दूसरी बार होगा जब अजय और ओम राउत साथ में काम करेंगे.

खबरों की मानें तो अजय देवगन के इस प्रोजेक्ट को तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर का दूसरा पार्ट भी कहा जा रहा है और बड़ी बात ये है कि इसमें ऋतिक रोशन को बेहज जरूरी किरदार दिया जाएगा. इससे पहले खबरें आईं थी कि अजय और ऋतिक लीजेंडरी बाजी प्रभु पर बेस्ड फिल्म बनाएंगे, जिन्होंने पवन खिंड की लड़ाई में अपनी जान का बलिदान दिया था. हालाकिं साल 2022 में रिलीज हुई मराठी फिल्म पावनखिंड के बाद अजय-ऋतिक ने अपनी प्लानिंग पर फुल स्टॉप लगा दिया.

दो फिल्मों पर अजय देवगन कर रहे हैं विचार

मिड-डे के अनुसार, अजय देनगन और ऋतिक रोशन फिलहाल दोनों इस पर विचार कर रहे हैं कि वो किसी दूसरे मराठा साम्राज्य के नायक पर बड़े पैमाने पर फिल्म बनाए. या फिर बाजी प्रभु की बायोपिक पर फोकस करें. क्योंकि बाजी प्रभु पूरी तरह से ऑउट ऑफ टॉपिक नहीं हुई है. रिपोर्ट की मानें तो अजय देवगन का मानना है कि ऋतिक रोशन की स्क्रीन प्रेजेंस और उनकी शानदार अदाकारी उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के किरदार को मजबूत बनाएगी.

अजय को ऋतिक के काम पर है भरोसा

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है “अजय को लगता है कि ऋतिक के पास जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस और करिश्मा है. इसे अपने अभिनय कौशल के साथ जोड़ लें, तो सुपरस्टार अजय के किरदार के लिए एक बड़ा प्रतिद्वंद्वी साबित होंगे.” यह भी उम्मीद की जा रही है कि शरद केलकर तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर में अपने चित्रण के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में अपनी भूमिका फिर से निभाएंगे. हालांकि अजय देवगन और ऋतिक रोशन की तरफ से फिलहाल कोई कंफर्मेशन सामने नहीं आई है. वहीं रोम आउत ने इससे पहले आदिपुरुष बनाई थी. 600 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News