खबर फिली – जिस वजह से ‘भूल भुलैया 3’ को मिली ‘सिंघम अगेन’ से ज्यादा सिंगल स्क्रीन्स, उसके पीछे लगाया है ‘पुष्पा 2’ वाला तिकड़म – #iNA @INA

बस 6 दिन, फिर बॉक्स ऑफिस पर इस साल का सबसे बड़ा क्लैश होने जा रहा है. कार्तिक आर्यन Vs अजय देवगन की टक्कर से पहले ही फैन्स के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है. पर बॉक्स ऑफिस पर यह लड़ाई कौन जीतेगा, यह तो दिवाली के बाद ही पता लग पाएगा. रिलीज से 6 दिन पहले मेकर्स फिल्म को हिट कराने के लिए अलग-अलग स्ट्रेटजी अपना रहे हैं. इसी बीच ‘सिंघम अगेन’ वालों को बड़ा झटका लग गया. हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से पता लगा कि दिल्ली और यूपी की 35 सिंगल स्क्रीन्स पर ‘भूल भुलैया 3’ को प्राइम टाइम शोकेसिंग देने पर सहमति बनी है. लेकिन ऐसा हुआ क्यों और अनिल थडानी से क्या किया, जो एक्जीबिटर्स 3-2 के रेशियो पर मान गए हैं.

अबतक ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है. ‘सिंघम अगेन’ वाले चाहते हैं कि मल्टीप्लेक्स में जितने भी कुल शोज हों, उसके 60 परसेंट शो उन्हें दिए जाए और 40 परसेंट ‘भूल भुलैया 3’ वालों को. वहीं सिंगल स्क्रीन्स में 75 परसेंट शोज उन्हें मिले और 25 परसेंट कार्तिक की फिल्म को. लेकिन ‘भूल भुलैया 3’ वाले बराबर शोज चाहते हैं. इसी बीच पिंकविला की रिपोर्ट से पता लगा कि डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी सिंगल स्क्रीन्स पर एक यूनिक डील के साथ आए हैं.

इस डील से ‘भूल भुलैया 3’ को हुआ फायदा

एक्जीबिशन सेक्शन से पता लगा कि अनिल थडानी नॉन नेशनल चेन्स में ‘भूल भुलैया 3’ को ज्यादा शोज दिलाने के लिए एक्स्ट्रा एफर्ट्स कर रहे हैं. उन्होंने जिस डील के साथ ‘भूल भुलैया 3’ को सिंगल स्क्रीन्स पर ज्यादा शोज दिलाए हैं, वो ऑफर है अल्लू अर्जुन का ‘पुष्पा 2’ वाला 30 फीट का फ्री कटआउट, जिसे उनकी प्रॉपर्टी के बाहर लगाया जाएगा. इस रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि कटआउट और स्टैंडीज का खर्च आमतौर पर एक्जीबिटर्स ही उठाते हैं, लेकिन अनिल थडानी ने इसे फ्री में देने की डील की है.

यह डील सिंगल स्क्रीन्स ओनर्स के लिए है. अब क्योंकि ‘पुष्पा 2’ को लेकर इतना तगड़ा बज बना हुआ है, तो यह लोगों को उन थिएटर्स में लाने का काम करेगी. दरअसल उन्होंने एक्जीबिटर्स को 2 फिल्मों की डील ऑफर की है. हालांकि, इस डील के चलते सिंघम अगेन वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि 3-2 के रेशियो पर वो सहमत नहीं हुए तो सारे शोज कार्तिक की फिल्म को दे दिए जाएंगे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News