खबर फिली – ‘पुष्पा’ के लिए अल्लू अर्जुन नहीं थे फर्स्ट चॉइस, 1000 करोड़ी फिल्म का हीरो बनने वाला था पुष्पाराज – #iNA @INA

Pushpa 2 की रिलीज में कुछ दिन ही बचे हैं. Allu Arjun की ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर 17 नवंबर को आने की संभावना है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की उम्मीद है. इसका कारण है पहले पार्ट यानी ‘पुष्पा द राइज’ की लीगेसी. इस फिल्म ने अल्लू अर्जुन को पैन इंडिया स्टार बना दिया. उनका डांस, डायलॉग और एक्शन सबको खूब पसंद आया, पर वो इस फिल्म के लिए फर्स्ट चॉइस नहीं थे.

सुकुमार ये फिल्म पहले किसी और तेलुगु एक्टर के पास लेकर गए थे. उसके मना करने के बाद ‘पुष्पा’ अल्लू अर्जुन के खाते में आई. फिल्म रिजेक्ट करने वाले एक्टर हैं तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू.

महेश बाबू की रिजेक्ट की गई फिल्म ने बनाया पैन इंडिया स्टार

जब ‘पुष्पा’ का आइडिया सुकुमार डेवलप कर रहे थे, उस वक्त सबसे पहले वो महेश बाबू के पास गए. उन्हें अपनी फिल्म ऑफर की. महेश फिल्म से जुड़े भी रहे. उन्होंने कुछ-कुछ मामलों में सुकुमार का साथ भी दिया. लेकिन कुछ दिनों बाद क्रिएटिव डिफेरेंसेज का कारण बताकर वो फिल्म से दूर हो गए. इसके बाद ये पिक्चर गई अल्लू अर्जुन के पास. और उनकी किस्मत ऐसी बदली है कि आज वो महेश बाबू से भी बड़े स्टार हैं.

अल्लू अर्जुन vs महेश बाबू

अल्लू अर्जुन और महेश बाबू की अपनी एक राइवलरी है. इन दोनों ने आपस में एक-दूसरे के लिए कभी कुछ नहीं बोला, लेकिन ऐसा माना जाता है कि दोनों की बहुत अच्छी नहीं बनती. उनके फैन्स सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से भिड़ते रहते हैं. इसका कारण स्पष्ट नहीं है.

बहरहाल अब ‘पुष्पा 2’ से अल्लू अर्जुन पूरे देश पर राज करने के लिए तैयार हैं. साथ ही महेश बाबू भी राजामौली के साथ अपनी फिल्म SSMB29 की तैयारी में व्यस्त हैं. इस फिल्म का बजट 1000 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि राजामौली इसे एक पैनवर्ल्ड फिल्म बनाना चाहते हैं. इसके लिए वो कई हॉलीवुड स्टूडियोज से बात भी कर रहे हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News