खबर फिली – विदेश में Bhool Bhulaaia 3 को ऐसे पछाड़ेगी ‘Singham Again’, क्या है फिल्म का ‘1900’ वाला गणित? – #iNA @INA

दिवाली आ गई है, और इसी के साथ सिंघम के फैंस का इंतजार भी खत्म होने को है. ‘सिंघम अगेन’ को लेकर फैन्स काफी एक्साइटिड हैं. अजय देवगन के अलावा भी फिल्म में कई बड़े नाम है जिसको लेकर काफी हाइप है. फिल्म 1 नवंबर को ना सिर्फ इंडिया बल्कि इंटरनेशनली भी रिलीज होने वाली है ऐसे में फिल्म को लेकर काफी सारी खबरें सामने आ रही हैं.

हाल ही में खबर आई है कि रोहित शेट्टी कि फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को ओवरसीज लगभग 1900 स्क्रीन मिलने वाली हैं जो किसी भी फिल्म के लिए एक कमाल की बात है. इसी के साथ फिल्म के मेकर्स को एक बिग ओवरसीज रिलीज मिलेगी. फिल्म एक ऑल-टाइम रिकॉर्ड भी सेट करने जा रही है जहां ‘सिंघम अगेन’ को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और फिजी में 197 स्क्रीन मिलेंगी.

कॉप यूनिवर्स का एंडगेम

फिल्म को रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का एंडगेम कहा जा रहा है. रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स 2011 में अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम’ से शुरू हुआ था. फिर इसमें सिंघम रिटर्न्स आई और उसके बाद ‘सिंबा’ से रणवीर सिंह और ‘सूर्यवंशी’ से अक्षय कुमार की भी एंट्री हो गई, अब इसी यूनिवर्स में दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ की भी एंट्री हो गई है. इस फिल्म को पहले 15 अगस्त को रिलीज किया जाना था लेकिन अब दिवाली पर सिंघम दहाड़ने को तैयार है.

UK-US में कितने स्क्रीन?

‘सिंघम अगेन’ नोर्थ अमेरिका में 760 प्लस स्क्रीन्स के साथ रिलीज हो रही है जबकि सिंघम का सीधा मुकाबला उसी दिन रिलीज हो रही कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 और साई पल्लवी की फिल्म अमरन से है. वहीं यूके और आयरलैंड में सिंघम को 224 स्क्रीन्स दिए गए हैं. जियो सिनेमा की केनेडियन चेन सिनेप्लेक्स ने फिल्म के सबसे ज्यादा स्क्रीन लिए हैं जो कि केनेडियन बॉक्स ऑफिस का लगभग 80% हैं. सिंघम अगेन को सेंसर ने U/A सर्टिफिकेट दिया है. फिल्म में कुछ बदलाव भी किए गए हैं. इसका रनटाइम 2 घंटे 24 मिनट है. इसके साथ ही फिल्म का पोस्ट क्रेडिट सीन भी 2 मिनट का होगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News