खबर फिली – शाहरुख खान की सास ने इस पाकिस्तानी हसीना को इंडिया में बनाया था स्टार, आज 170 करोड़ है नेटवर्थ – #iNA @INA

पाकिस्तान और हिंदुस्तान… इन दो मुल्कों में भले ही कई बातों को लेकर तल्खी रहती हो लेकिन दोनों मुल्कों का संगीत और कला हर सरहद तोड़कर आज भी दोनों देशों को जोड़ने का काम करती है. दोनों ही देशों के ऐसे कई कलाकार हैं जिनको पसंद किया जाता है. जैसे पाकिस्तान में शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन की फिल्मों को प्यार मिलता है वैसे ही वहां के भी कई सितारें हैं जिनके सीरियल्स और फिल्मों को लेकर हमारे देश के लोगों में भी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है.

पाकिस्तानी एक्टर्स को हमारे देश में काफी पसंद किया जाता है. इन्हीं में से एक हैं माहिरा खान. माहिरा को कई लोग वैसे तो उनके पाकिस्तानी सीरियल्स में निभाए गए किरदारों के बाद से जानते हैं, लेकिन कई ऐसे हैं जिन्होंने माहिरा को सही से तब जाना जब उन्हें फिल्म रईस में शाहरुख के ऑपोजिट कास्ट किया गया. ये जोड़ी उन दिनों काफी सुर्खियों में रही थी. लेकिन माहिरा को ये रोल मिलने की कहानी भी काफी अलग है.

माहिरा को ऐसे मिली थी ‘रईस’

एक खबर के मुताबिक, माहिरा को ‘रईस’ में काम शाहरुख खान की सास सविता छिब्बर की सिफारिश पर मिला था. ‘रईस’ के लिए अलग-अलग हिरोइन्स के नाम की चर्चा हो रही थी. मेकर्स को ऐसी लड़की चाहिए थी जो 1980 के दौर की दिखे और जिसकी हिंदी के साथ-साथ उर्दू भी अच्छी हो. माहिरा, मेकर्स के हर पैमाने पर खरी उतर रही थीं. सविता छिब्बर के कहने पर माहिरा खान का ऑडिशन हुआ. वो उसमें कामयाब रहीं और उन्हें ‘रईस’ में एक लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट किया गया.

कभी दुकान में करना पड़ा था झाड़ू पोछा

माहिरा खान ने हायर एजुकेशन कैलिफोर्निया से पूरी की है. वहां पढाई के लिए अपना खर्च उन्हें खुद ही उठाना पड़ा. इसलिए उन्होंने वहां की एक शॉप पर काम करना शुरू किया था. इस शॉप में उन्हें कैशियर का काम करना पड़ता था और झाड़ू पोछा करने की ड्यूटी भी उन्हीं की थी. लेकिन माहिरा ने हार नहीं मानी और वो मेहनत करती रहीं. आखिरकार वो कामयाब हो गईं और आज वो एक कामयाब अदाकारा हैं जिनकी नेटवर्थ लगभग 170 करोड़ है. आलीशान बंगला और कार के अलावा वो ‘एम बाय माहिरा खान’ नाम से अपना खुद का क्लोदिंग बिजनेस भी करती हैं.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science