खबर फिली – शिल्पा शेट्टी संग सुपरहिट, फिर बैक टू बैक 13 फ्लॉप फिल्में, जब सनी देओल का हुआ था छोटे भाई बॉबी से भी बुरा हाल – #iNA @INA

Sunny Deol Box Office Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल के दिन वापिस आ गए हैं और सुपरस्टार अब अपने करियर में आगे बढ़ चुके हैं. ये उनकी दूसरी पारी है और इस दौरान वे एक के बार एक नई उप्लब्धि हासिल करने में लग गए हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब सनी देओल की फिल्में कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही थीं. बैक टू बैक उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. एक समय ऐसा था जब सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल की 11 फिल्में फ्लॉप हुई थीं. लेकिन उनके बड़े भाई सनी देओल तो इस मामले में उनसे भी आगे निकल गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक फेज ऐसा भी आया था जब एक के बाद एक सनी देओल की 5-10 नहीं बल्कि 13 फिल्में फ्लॉप हुई थीं. आइये उन फिल्मों पर बात करते हैं और बताते हैं कि कैसे सनी देओल इस मुश्किल वक्स से बाहर निकले.

Sunny Deol Hit and Flops: जब बैक टू बैक फ्लॉप हुईं सनी देओल की फिल्में

सनी देओल फिल्म इंडस्ट्री में काफी नाम कमा चुके थे और करीब उन्हें काम करते हुए 2 दशक बीत भी गए थे. उनकी फिल्म इंडियन आई थी. फिल्म ने अच्छी कमाई भी की थी. लेकिन इसके बाद असली भूचाल आया. इस भूचाल में सनी देओल कहां गुम हो गए कुछ पता ही नहीं चला. साल 2001 में उनकी फिल्म इंडियन आई थी. इस फिल्म में वे शिल्पा शेट्टी के अपोजिट नजर आए थे. फिल्म हिट रही थी. इसके बाद मानों सनी देओल को किसी की नजर लग गई. उन्होंने बहुत कोशिश की लेकिन उनकी फिल्मों ने अच्छा रिस्पॉन्स देना बंद कर दिया.

साल 2002 में उनकी फिल्म मां तुझे सलाम रिलीज हुई. देशभक्ति पर बनी उनकी ये फिल्म कोई खास कमाल बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा सकी और फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद उनकी जानी दुश्मन, हीरो, जाल, कर्ज, 23rd मार्च 1931, शहीद, जो बोले सो निहाल, खेल, लकीर, तीसरी आंख, बिग ब्रदर, फुल एंड फाइनल और नक्शा जैसी फिल्में आईं और एक के बाद एक पिटती चली गईं. ऐसा क्यों हो रहा था किसी को भी समझ में नहीं आ रहा था. जहां एक तरफ छोटे भाई बॉबी देओल की फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हो रही थीं वहीं दूसरी तरफ बड़े भाई सनी देओल भी हाथ पर हाथ रखे बैठे थे.

ये भी पढ़ें- जिसने अजय देवगन की चमकाई किस्मत, अब उसी एक्टर की फिल्म के रीमेक में सैफ अली खान की हुई एंट्री

संकटमोचन बनकर आए पिता धर्मेंद्र

ये वो दौर था जब सनी और बॉबी की फिल्में फ्लॉप हुए जा रही थीं. जनता लगभग दोनों कलाकारों को नकार गई थी. इस दौर में धर्मेंद्र भी सक्रिय थे औप फिल्में करते थे. इस फ्लॉप के सिलसिले को तोड़ने के लिए धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों के साथ फिल्म लेकर आए. ऐसा सिनेमा के इतिहास में कभी नहीं हुआ था जब तीनों ने एक साथ किसी फिल्म में काम किया हो. लेकिन अपने फिल्म के जरिए देओल परिवार जनता के सामने हाजिर हुआ. फिल्म भले ही बहुत बड़े पैमाने पर सक्सेसफुल नहीं हो सकी लेकिन इसके बाद भी फिल्म ने इतनी कमाई तो कर ली थी कि इसे हिट का तमगा मिल गया था. इसी के साथ इस फिल्म के जरिए देओल फैमिली ने बॉलीवुड में फिर से आजमाइश की. वे साथ में यमला पगला दीवाना फिल्म भी लेकर आए. इसका असर भी दिखा. भले ही धीरे-धीरे. लेकिन आज बॉबी देओल भी अपनी अलग पहचान बना चुके हैं और सनी भी अपने खोए हुए स्टारडम को वापिस पा चुके हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News