खबर फिली – सनी-बॉबी देओल के बाद अब शाहरुख खान के साथ फिल्म बनाएगा ये डायरेक्टर? बॉक्स ऑफिस पर मचेगा गदर – #iNA @INA

Shah Rukh Khan इस वक्त King की तैयारियों में लगे हैं. साल 2023 उनके लिए जबरदस्त रहा, अब वो उससे भी बढ़िया कमबैक करना चाहते हैं. इस फिल्म से उनकी बेटी सुहाना खान थिएट्रिकल डेब्यू करने वाली हैं, तो इसे स्पेशल बनाना तो बनता है. पर ‘किंग’ के बाद शाहरुख खान का क्या प्लान है? यह सवाल हर कोई पूछ रहा है. इसी बीच सनी और बॉबी देओल के साथ फिल्म करने वाले डायरेक्टर अनिल शर्मा ने शाहरुख खान के साथ पिक्चर करने पर बातचीत की है. पूरा मामला शुरू हुआ था ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी से.

दरअसल सनी देओल और शाहरुख खान एक पिक्चर में साथ काम कर चुके हैं, जो है- डर. इस फिल्म के बाद दोनों के बीच कुछ भी सेट नहीं बैठा. लेकिन ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी में वो हुआ, जो किसी ने उम्मीद नहीं की थी. शाहरुख खान इस फिल्म की सक्सेस पार्टी में पहुंचे थे, जहां उनकी और सनी देओल की साथ में तस्वीर सामने आई तो लोग फिल्म करने के लिए रिक्वेस्ट करने लगे.

क्या शाहरुख खान संग फिल्म करेंगे अनिल शर्मा?

हाल ही में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ‘द लल्लनटॉप’ में अपनी फिल्मी जर्नी के बारे में बातचीत की. ‘गदर 2’ की सक्सेस पर बात करने के साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वो शाहरुख खान के काफी फैन हैं. इस दौरान उन्होंने किंग खान की पिछली 2 फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ को देखने पर कहा कि वो उनके बहुत बड़े फैन हैं. उनकी ‘पठान’ और ‘जवान’ ने जब बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया, तो अनिल शर्मा को काफी अच्छा फील हुआ. उन्होंने बताया कि शाहरुख खान से फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने पर क्या कहा था?

अनिल शर्मा बताते हैं कि उन्होंने शाहरुख को कहा था- आप वो कर रहे हैं जैसा आपको पब्लिक देखना चाहती हैं. यह ही आपका सही अवतार है. इस दौरान शाहरुख खान संग फिल्म करने पर भी उन्होंने हामी भरी. वो कहते हैं कि बिल्कुल फिल्म करना चाहते हैं अगर ऐसा मौका आता है तो. वो बड़े आदमी है, अगर उनका मन हुआ साथ काम करने का तो यह दिन भी आएगा. दरअसल उनकी शाहरुख खान से ‘गदर 2’ की रिलीज के बाद मुलाकात हुई थी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News