खबर फिली – सिंघम अगेन vs भूल भुलैया 3 से पहले जान लीजिए अजय देवगन-कार्तिक आर्यन का फिल्मी रिपोर्ट कार्ड, किसने मारी है बाजी? – #iNA @INA

Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: इस साल दीवाली के मौके पर अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज होने वाली हैं. कड़ी टक्कर के बीच ये दोनों फिल्में एक ही दिन 1 नंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अब ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इस बार की दिवाली काफी धमाकेदार होगी. हालांकि, ये रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा कि अजय देवगन या कार्तिक आर्यन, कौन 1 नंवबर को बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारने में कामयाब रहता है.

बीते दिनों अजय देवगन की एक्शन फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला था. अब 9 अक्टूबर को कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भूलैया 3 का ट्रेलर रिलीज किया गया. इसे लेकर भी अलग-अलग रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ दोनों के क्लैश के बीच आपको बताते हैं, इन फिल्मों के लीड एक्टर यानी अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की 3 सालों में आई 3 फिल्मों का रिकॉर्ड.

चंदू चैंपियन Vs शैतान

शुरुआत करें कार्तिक आर्यन से तो इसी साल 14 जून को उनकी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ रिलीज हुई थी. 120 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस बायोग्राफी ड्रामा फिल्म ने वर्ल्डवाइड 87 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. इसके अपोजिट बात करें अजय देवगन की तो उनकी फिल्म ‘शैतान’ 8 मार्च को रिलीज हुई थी. 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 213 करोड़ रुपये कमाए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही थी.

सत्यप्रेम की कथा Vs भोला

29 जून 2023 में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 117 करोड़ रुपये कमाए और एवरेज फिल्म की कैटगरी में शामिल हो गई. इसके अपोजिट बात करें तो 30 मार्च 2023 में रिलीज हुई अजय देवगन की ‘भोला’ 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, जबकि इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 123 करोड़ का बिजनेस किया था. अजय देवगन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी.

भूल भुलैया 2 Vs दृश्यम 2

20 मई 2022 को कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ रिलीज हुई थी. लगभग 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 265 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके अपोजिट 18 नंबर 2024 में रिलीज हुई अजय देवगन की दृश्यम 2 लगभग 50 करोड़ के बजट में बनी थी और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 342 करोड़ रुपये का बिजनेस करते हुए खुद को ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार कर लिया था.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News