खबर फिली – 13 साल-13 पिक्चर्स, अब तक कार्तिक आर्यन की कितनी फिल्में हुईं HIT और कितनी FLOP? – #iNA @INA

साल 2022 में कार्तिक आर्यन पर्दे पर रूह बाबा बनकर आए थे. अनीजस बज्मी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में उन्हें इस रोल में काफी पसंद किया गया था. दिवाली के मौके पर वो एक बार फिर से रूह बाब बनकर आ रहे हैं. ‘भूल भुलैया 3’ 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसा माना जा रहा है कि उनकी ये फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी.

ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अब तक कार्तिक की कितनी फिल्में थिएटर्स में रिलीज हुई हैं, उनमें से कितनी फिल्में चलीं और कितनी को फ्लॉप का सामना करना पड़ा. चलिए सिलसिला आगे बढ़ाते हैं. साल 2011 में ‘प्यार का पंचनामा’ के नाम से एक फिल्म आई थी. इसी पिक्चर के जरिए कार्तिक ने बॉलीवुड में कदम रखा था.

प्यार का पंचनामा समेत कार्तिक की अब तक 13 फिल्में बड़े पर्दे पर लग चुकी हैं. उन 13 फिल्मों की लिस्ट, उनकी कमाई और बॉक्स ऑफिस पर उनका कैसा हाल हुआ था, सबकुछ नीचे देख सकते हैं.

कार्तिक आर्यन की फिल्मों की लिस्ट

#प्यार का पंचनामा (2011)
कमाई- 9 करोड़ (एवरेज)

#आकाशवाणी (2013)
कमाई- 2.11 करोड़ (फ्लॉप)

#कांची (2014)
कमाई- 3.90 करोड़ (फ्लॉप)

#प्यार का पंचनामा 2 (2015)
कमाई- 64.1 करोड़ (सुपरहिट)

#गेस्ट इन लंदन (2017)
कमाई- 10.64 करोड़ (फ्लॉप)

#सोनू के टीटू की स्वीटी (2018)
कमाई- 108.95 करोड़ (सुपरहिट)

#लुका छुपी (2019)
कमाई- 94.75 करोड़ (हिट)

#पति पत्नी और वो (219)
कमाई- 86.89 करोड़ (हिट)

#लव आज कल (2020)
कमाई- 34.99 करोड़ (फ्लॉप)

#भूल भुलैया 2 (2022)
कमाई- 185.92 करोड़ (ब्लॉकबस्टर)

#शहजादा (2023)
कमाई- 32.20 करोड़ (फ्लॉप)

#सत्यप्रेम की कथा (2023)
कमाई- 77.55 करोड़ (एवरेज)

#चंदू चैंपियन (2024)
कमाई- 62.95 करोड़ (फ्लॉप)

इस लिस्ट में आप देख सकते हैं कि 13 में से कार्तिक की 1 फिल्म ब्लॉकबस्टर रही है. 2 फिल्में हिट और 2 सुपरहिट रही हैं. 2 फिल्म एवरेज रहीं तो वहीं 6 को फ्लॉप का सामना करना पड़ा. अब देखना होगा कि ‘भूल भुलैया 3’ कैसा परफॉर्म करती है. कार्तिक के साथ इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव भी नजर आवने वाले हैं.


Source link

Show More
Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science