खबर फिली – 150 की रफ्तार, शराब का नशा और 2 जिंदगियां खत्म, ‘सन ऑफ सरदार’ के डायरेक्टर के 18 साल के बेटे की मौत – #iNA @INA
सन ऑफ सरदार, अतिथि तुम कब जाओगे? और गेस्ट इन लंदन जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले अश्विनी धीर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अश्विनी धीर के 18 साल के बेटे जलज धीर का एक कार हादसे में निधन हो गया है. जलज बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के छात्र थे. जलज धीर की कार का एक्सीडेंट मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर हुआ.
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हादसा सुबह सवेरे हुआ. जलज अपने दोस्त साहिल मेंडा के साथ सफर कर रहे थ. कहा जा रहा है कि जलज का दोस्त साहिल कार चला रहा था और हादसे के वक्त कार की स्पीड करीब 120-150 मील प्रति घंटे थी. रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि वो कथित तौर पर शराब के नशे में थे. तेज़ रफ्तार होने की भी वजह से कार पर नियंत्रण नहीं रखा जा सका और विले पार्ले में कार डिवाइडर से टकरा गई.
जलज के दोस्त की भी गई जान
इस दुखद हादसे में जलज के अलावा उनके एक दोस्त सार्थक कौशिक का भी निधन हो गया है. हादसे में उनका एक अन्य दोस्त जिमी घायल हुआ है. जिमी ने ही पुलिस को हादसे की जानकारी दी.
रिपोर्ट के मुताबिक जलज धीर ने अपने तीन दोस्तों के साथ रात में बांद्रा में वीडियो गेम्स खेला और फिर खाना खाया. इसके बाद वो कार में हैंगआइट करने निकले थे. हादसा सुबह करीब 4.10 मिनट पर हुआ. हादसे के बाज जिमी और कुछ अन्य लोगों ने जलज को जोगेश्वरी के ट्रॉमा हॉस्पिटल ले गए. इसके बाद उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
कौन हैं अश्विनी धीर?
अश्विनी धीर ने टेलिविजन से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने घरवाली ऊपरवाली, ऑफिस ऑफिस, चिड़िया घर और नीली छत्रीवाले जैसे टीवी सीरियल्स में राइटर के तौर पर काम किया. बॉलीवुड में उन्होंने सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म ‘वन टू थ्री’ से बतौर निर्देशक डेब्यू किया था. इसके बाद अतिथि तुम कब जाओगे? और सन ऑफ सरदार जैसी कामयाब फिल्मों का निर्देशन किया. उन्होंने अजय देवगन की फिल्म यू मी और हम में डायलॉग भी लिखा.
Source link