खबर फिली – 20 दिन और 4 फिल्में, जो पूरे साल नहीं हुआ वो दिसंबर में होगा, हर रिकॉर्ड खतरे में, बॉक्स ऑफिस पर बरसेगा पैसा – #iNA @INA

साल 2024 के आखिरी महीने में सिनेमा प्रेमियों को कई बेहतरीन फिल्मों का तोहफा मिलने वाला है. दिसंबर के महीने में करीब 20 दिनों के अंदर ही चार बड़ी फिल्में बड़े पर्दे पर दस्तक देंगी. इनमें से कुछ फिल्में तो ऐसी हैं, जिनका इंतज़ार फैन्स लंबे वक्त से कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ दिसंबर में आने वाली तमाम फिल्मों में सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. इसके अलावा वरुण धवन, शाहरुख खान और नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्में भी रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं.

साउथ और हिंदी सिनेमा के लिए 2024 का साल अब तक ठीक-ठाक रहा है. साउथ की पैन इंडिया फिल्म ‘कल्कि: 2898 एडी’ ने ज़ोरदार कमाई की. फिलहाल ये 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसके अलावा हिंदी की स्त्री 2 ने सबको चौंकाया और ये ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इन दो फिल्मों के अलावा ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम, देवरा पार्ट 1, भूल भुलैया 3, सिंघम अगेन और फाइटर जैसी फिल्मों ने भी अच्छी कमाई की. पर इन तमाम फिल्मों का रिकॉर्ड अब खतरे में है. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं, आइए बताते हैं.

5 दिसंबर को आ रही पुष्पा 2

दिसंबर में 5 तारीख को अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की फिल्म ‘पुष्पा 2’ आ रही है. इस फिल्म का लंबे वक्त से इंतज़ार हो रहा है. फिल्म का पहला पार्ट जिस मोड़ पर खत्म किया गया था, उसके बाद कहानी किधर जाएगी? ये जानने के लिए हर कोई बेताब है. रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया गया है कि करीब 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म पहले ही दिन 250 करोड़ रुपये के आस पास की कमाई कर सकती है. ऐसा हुआ तो ये हिंदुस्तान के इतिहास की पहली फिल्म बन जाएगी, जो 250 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचेगी.

20 दिनों आएंगी ये चार फिल्में

  • पुष्पा 2- 5 दिसंबर 2024
  • वनवास- 20 दिसंबर 2024
  • मुफासा- द लायन किंग- 20 दिसंबर
  • बेबी जॉन- 25 दिसंबर

दिसंबर में एक क्लैश और वरुण धवन का टेस्ट भी

दिसंबर के महीने में पुष्पा 2 तो आ ही रही है. इसके साथ ही दिसंबर में दो फिल्मों का बॉक्स ऑफिस क्लैश भी देखने को मिलेगा. 20 दिसंबर को अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी वनवास और हॉलीवुड एनिमेशन फिल्म मुफासा: द लायन किंग की टक्कर होगी. वनवास में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर हैं तो मुफासा: द लायन किंग में शाहरुख खान, आर्यन खान और अबराम खान ने आवाज दी है. इस टक्कर पर सबकी निगाहें ज़रूर होंगी.

दिसंबर के आखिरी में क्रिसमस के मौके पर वरुण धवन एक्शन अवतार में दिखाई देंगे. बेबी जॉन पर जवान के डायरेक्टर एटली ने पैसा लगाया है. कीर्ति सुरेश ने इसमें फीमेल लीड के तौर पर काम किया है. फिल्म का निर्देशन कलीस ने किया है. फैन्स को इसका टीज़र काफी दमदार लगा. खास बात ये है कि इसमें सलमान खान का कैमियो भी है. इस फिल्म का बज़ भी ठीक ठाक है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा छाप सकती है. ये भी कई हिंदी फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने का दम रखती है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News