खबर फिली – 40 साल पहले डेब्यू, शाहरुख-सलमान संग किया काम, अब किस हाल में हैं ये एक्ट्रेस – #iNA @INA
हिंदी सिनेमा में जितनी फेमस धर्मा प्रोडक्शन की फिल्में हैं उतनी ही फेमस हैं इन फिल्मों में काम करने वाले एक्टर और एक्ट्रेस. ना सिर्फ लीड किरदार बल्कि कई साइड केरेक्टर्स ने भी इन फिल्मों को काफी खास बनाया हैं और लोग आज भी इन एक्टर-एक्ट्रेस को उनके इन किरदारों के लिए याद करते हैं. ऐसी ही एक अदाकारा हैं हिमानी शिवपुरी. यूं तो हिमानी ने हिंदी फिल्मों में कई सारे रोल निभाए लेकिन उनको सबसे ज्यादा पहचान डीडीएलजे में काजोल की बुआ और कुछ-कुछ होता है में काजोल की रिफद बी के किरदार से मिली.
आज हिमानी शिवपुरी का जन्मदिन है. उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं सलमान-शाहरुख के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी इस सदाबहार एक्ट्रेस की जिंदगी की कहानी. हिमानी ने ना सिर्फ फिल्मों बल्कि कई टीवी शोज में भी काम किया है. हिमानी ने ‘कोयला’ (1997), ‘परदेस’ (1997), ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ (1995), ‘अंजाम’ (1994), ‘कुछ कुछ होता है’ (1998) और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों में शानदार काम किया.
1982 में की थी करियर की शुरुआत
हिमानी का जन्म उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक गढ़वाली ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता हरिदत्त भट्ट शैलेश एक हिंदी शिक्षक थे और मां शैल भट्ट एक हाउसमेकर थीं. हिमानी का एक भाई हिमांशु भी है. हिमानी के पिता खुद साहित्य से जुड़े थे इसलिए बेटी को भी कला में काफी दिलचस्पी थी. वो बचपन में स्कूल में कई तरह के नाटकों में हिस्सा लेती रहती थीं. उन्होंने डीएवी कॉलेज देहरादून से ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया और साथ ही थिएटर में भी एक करियर शुरू किया. साल 1982 में हिमानी ने एक्टिंग को अपना करियर चुनते हुए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में एडमिशन लिया और सपोर्टिंग एक्टर की तरह काम करने लगीं.
अब कहां हैं हिमानी शिवपुरी?
हिमानी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1984 में ‘अब आएगा मजा’ से की थी. उसके बाद हिमानी ने 1989 में टीवी फिल्म ‘इन व्हॉट एनी गिव्स इट देज़ वन्स’ में शाहरुख खान के साथ काम किया. हिमानी ने कई तरह की आर्ट फिल्मों में भी काम किया है. उन्हें सबसे बड़ा कमर्शियल ब्रेक मिला सूरज आर. बड़जात्या की ‘हम आपके हैं कौन..’ से जो साल 1994 में आई थी. उन्होंने फिल्म में रजिया बेगम का किरदार निभाया था. हिमानी ने टीवी में भी काफी काम किया. उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की’ , ‘क्योंकि क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘चांदनी’, ‘डॉलर बहू’, ‘जोश’, ‘एक लड़की अंजानी सी’ और ‘घर एक सपना’ जैसे शोज में काम किया. फिलहाल हिमानी टीवी शो ‘हप्पू की उल्टन पल्टन’ में काम कर रही हैं.
Source link