खबर फिली – 9 घंटे के 5 करोड़ लेने वाले कपिल शर्मा हो गए थे डिप्रेशन का शिकार, बैंक बैलेंस हो गया था जीरो – #iNA @INA

Kapil Sharma के सितारे इस समय बुलंद है. उनका ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ Netflix पर स्ट्रीम हो रहा है. इसके लिए वो मोटी रकम ले रहे हैं. वो पर एपिसोड 5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. एक एपिसोड की शूटिंग 9 घंटे की शिफ्ट में हो जाती है. यानी कपिल 9 घंटे के 5 करोड़ लेते हैं. उनकी नेटवर्थ इस समय 300 करोड़ रुपए है. पर एक वक्त ऐसा भी था, जब उनके सारे पैसे डूब गए थे. कपिल डिप्रेशन में चले गए थे. ऐसा उन्होंने खुद बताया है.

दरअसल जब एक्टर्स की फिल्में आती हैं, तो वो इंटरव्यू देना शुरू करते हैं. ऐसा ही कुछ कपिल शर्मा के साथ भी है. उनकी फिल्म ZWIGATO प्राइम वीडियो पर 25 अक्टूबर से स्ट्रीम होने लगी. इसके प्रमोशन के लिए वो जगह-जगह घूम रहे हैं. इसी के तहत वो Feel It In Your Soul पॉडकास्ट पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपने बुरे दिनों के बारे में बताया.

प्रोड्यूसर कपिल शर्मा हो गए कंगाल

कपिल का टीवी पर शो अच्छा चल रहा था. ऐसे में उन्होंने फिल्में प्रोड्यूस करना शुरू किया. उनकी ‘फिरंगी’ नाम की फिल्म बुरी तह पिट गई. इसमें कपिल के काफी पैसे डूब गए. इसके बाद वो डिप्रेशन में चले गए. कपिल बताते हैं कि उनका दिमाग खराब हो गया था. उन्होंने दो फिल्में बना दी. कपिल के अनुसार, उस समय उनके पास खूब सारे पैसे आ गए. उन्होंने सोचा कि जिनके पास पैसा होता है, वो फिल्मों में लगाते हैं. प्रोड्यूसर बन जाते हैं. लेकिन कपिल अब मानते हैं कि सिर्फ पैसे होने से कोई प्रोड्यूसर नहीं होता है.

डिप्रेशन से कैसे निकले?

कपिल ने बताया कि प्रोड्यूसर बनने के लिए एक खास तरह का टैलेंट चाहिए. प्रोड्यूसर्स की अपनी अलग सोच होती है. उसकी ट्रेनिंग भी अलग ही होती है. ये ट्रेनिंग कपिल के पास थी नहीं. इसका परिणाम ये हुआ कि कपिल ने बहुत सारे पैसे गंवा दिए, उनका बैंक बैलेंस जीरो हो गया. इसके बाद कपिल डिप्रेशन का शिकार हो गए. उनकी पत्नी गिन्नी ने उन्हें इससे निकाला. हालांकि कपिल के अनुसार, उनके डिप्रेशन में जाने का कारण सिर्फ प्रोडक्शन और पैसे डूबना ही नहीं था. इसके और भी कई कारण थे. ये कारण क्या था, इस पर कपिल ने बात नहीं की.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News