खबर फिली – AR Rahman Divorce: पोस्ट में हैशटैग का इस्तेमाल करना पड़ा भारी, तलाक की खबरों के बीच ट्रोल हो गए एआर रहमान – #iNA @INA
एआर रहमान और सायरा बानो ने एक जॉइंट स्टेटमेंट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो दोनों एक दूसरे से अलग हो गए हैं. तीन महीने पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में एक साथ नजर आने वाली इस जोड़ी का एक दूसरे से अलग होना उनके चाहने वालों के लिए किसी झटके से कम नहीं. तलाक की इन खबरों के बीच एआर रहमान का सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा का विषय बन रहा है. इस पोस्ट में उनके इस्तेमाल किए हुए हैशटैग की वजह से एआर रहमान बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं.
एक्स यानी ट्विटर पर एआर रहमान ने लिखा है कि हमें लगा था कि हम जल्द ही शादी के तीस साल पूरे करेंगे. लेकिन जो चीजें शुरू हुई हैं, उनका अंत भी होता है. टूटे हुए दिलों में जो दर्द होता है, उस दर्द की वजह से ईश्वर का सिंहासन भी कांपने लग जाता है. हमें पता है कि अब पहले जैसे कुछ भी नहीं होगा, फिर भी हम इंसान इस टूटे हुए दिल में और बिखरे हुए अरमानों में भी नई उम्मीद के साथ नया अर्थ ढूंढने की कोशिश करते हैं. हमारी प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए आप सभी का धन्यवाद, इस पोस्ट के साथ एआर रहमान की तरफ से हैशटैग एआर रहमान सायरा ब्रेकअप (#arrsairabreakup) भी जोड़ दिया गया.
We had hoped to reach the grand thirty, but all things, it seems, carry an unseen end. Even the throne of God might tremble at the weight of broken hearts. Yet, in this shattering, we seek meaning, though the pieces may not find their place again. To our friends, thank you for
— A.R.Rahman (@arrahman) November 19, 2024
क्यों हो रहे हैं ट्रोल?
आमतौर पर जब भी सेलिब्रिटी उनके तलाक या अपने किसी करीबी की मौत की खबर ऑडियंस के साथ शेयर करते हैं, तब उसे एक फॉर्मल मैसेज की तरह लिखकर छोड़ दिया जाता है. न ही इस तरह की पोस्ट में किसी इमोजी को शामिल किया जाता है न ही किसी हैशटैग को, क्योंकि हैशटैग का मतलब है आप इस पोस्ट को एक ट्रेंड बनाना चाहते हैं, आपका मकसद है कि ये पोस्ट सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे. एआर रहमान की इस पोस्ट से आ रही पब्लिसिटी की महक उनके चाहने वालों को पसंद नहीं आई और इस वजह से वो म्यूजिशियन को ट्रोल करने लगे.
Hashtag ( #arrsairaabreakup ) for a divorce post
— Esha Srivastav (@EshaSanju15) November 19, 2024
लोगों ने क्या कहा?
एक फैन ने लिखा है कि एआर रहमान को अपनी सोशल मीडिया टीम को तुरंत फायर करना चाहिए. इस पोस्ट में भी हैशटैग? हद हो गई. तो एक यूजर लिखते हैं, “उनके लिए दुख की बात है. भगवान उन्हें शक्ति दे. लेकिन हैशटैग क्यों? सोशल मीडिया टीम???” दरअसल कैमरा की नजरों से दूर रहने वाले एआर रहमान की सोशल मीडिया पोस्ट में शामिल किया गया हैशटैग उनके फैन्स हजम नहीं कर पा रहे हैं और यही वजह है कि कुछ फैन्स ये दावा कर रहे हैं कि ये पोस्ट एआर रहमान ने नहीं, बल्कि उनकी सोशल मीडिया टीम ने शेयर किया है.
Now your followers are expected to trend this hashtag?
— Blazzing Bud (@NishthurStree) November 19, 2024
आर्टिस्ट खुद नहीं करते ट्वीट?
दरअसल इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर अपने सोशल मीडिया पेज संभालने के लिए अक्सर एक्टर्स सोशल मीडिया टीम को हायर करते हैं. कौन सी पोस्ट कब शेयर करनी चाहिए, कौन सी फोटो के साथ क्या कैप्शन सही है? ये काम आर्टिस्ट की सोशल मीडिया टीम की तरफ से किया जाता है. एक आर्टिस्ट की सोशल मीडिया टीम में 2 से 3 लोग होते हैं. अपने क्लाइंट की पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचाना इस टीम का प्रमुख उद्देश्य होता है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि ट्रेंड के लालच में रहमान की टीम में से किसी ने हैशटैग के साथ उनका स्टेटमेंट शेयर किया है.
Source link