खबर फिली – Bigg Boss 18 : हिंदी में नहीं बात करूंगी…जिसकी वजह से मिली शोहरत उस भाषा से ही ईशा सिंह को है परहेज? – #iNA @INA
कलर्स टीवी पर ऑन एयर होने वाला बिग बॉस एक हिंदी रियलिटी शो है. जब भी बिग बॉस के घर में कोई सेलिब्रिटी अंग्रेजी में बात करता है तब बिग बॉस की तरफ से उन्हें बीच में टोकते हुए इस बात की घोषणा की जाती है कि ये हिंदी रियलिटी शो है और वो यहां हिंदी में ही बात करें. बिग बॉस की वॉर्निंग के बाद अक्सर सेलिब्रिटी तुरंत उनसे माफी मांग लेते हैं और अंग्रेजी की जगह हिंदी में बात करने लग जाते हैं. लेकिन बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में जब बिग बॉस ने अंग्रेजी में बात करने वाली ईशा सिंह को टोका, तब भोपाल की इस एक्ट्रेस ने बिग बॉस से कहा कि उन्हें हिंदी में बात करनी नहीं आती.
दरअसल बिग बॉस के घर में ईशा बेडरूम एरिया में चुम दरांग से बात कर रही थीं. जब बिग बॉस ने ईशा को अंग्रेजी में बात करते हुए देखा तब उन्होंने कहा कि ईशा आप हिंदी में बात करें. लेकिन बिग बॉस की इस घोषणा को सुनते ही ईशा ने मुंह बनाते हुए कहा, “नहीं करनी मुझे हिंदी में बात, मुझसे हिंदी में बात नहीं होती.” उनकी बात सुनने के बाद फिर एक बार बिग बॉस ने उन्हें अंग्रेजी के इस्तेमाल के लिए टोका.
Heres the brat #EishaSingh throwing a tantrum once again. She doesnt know Hindi well enough for normal day to day conversations? What is she doing on Indian Hindi Televisions soaps then? And why is she on Hindi #BiggBoss? Fake angrez.#BB18 #BiggBoss18 pic.twitter.com/acoU2KiEcD
— MithiB (@MithiMirchi10) October 17, 2024
बिग बॉस पर ही गुस्सा हुईं ईशा सिंह
बिग बॉस की दूसरी घोषणा पर ईशा ने बिग बॉस पर चिल्लाते हुए कहा कि मैं इंग्लिश में ज्यादा अच्छे से चीजें एक्सप्रेस करती हूं. मुझे पता नहीं हिंदी में कैसे बात करते हैं. वॉर्निंग के बावजूद ईशा को अंग्रेजी में बात करते हुए देख बिग बॉस ने फिर उनके नाम की घोषणा की और ईशा गुस्से से लाल हो गईं. उन्होंने अपनी हाई पिच आवाज में बिग बॉस से कहा,”नहीं हो रही है हिंदी में बात.”
नहीं आती अपनी मातृभाषा
ईशा सिंह का जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ है. देखा जाए तो हिंदी उनकी मातृभाषा है और हिंदी सीरियल में काम करके ही उन्हें नाम और शोहरत हासिल हुई है. फिर भी नेशनल टीवी पर इस मशहूर एक्ट्रेस का चिल्ला-चिल्लाकर मैं हिंदी में बात नहीं कर सकती कहना, उनके चाहने वालों के लिए हैरान कर देने वाला था.
Source link