खबर फिली – Bobby Deol-सूर्या की Kanguva की जिसके हाथ में थी बागडोर, उसकी हुई मौत – #iNA @INA

Kanguva Editor Nishadh Yusuf Death: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. फिल्म एडिटर निषाद यूसुफ का निधन हो गया है. वे काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा थे और कई बड़ी फिल्में एडिट कर चुके थे. उनका निधन इसलिए भी दुखद है क्योंकि उनकी बड़ी फिल्म कंगुआ रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिल्म की रिलीज के कुछ समय पहले ही दुर्भाग्यवश उनका निधन हो गया. उनकी मौत कैसे हुई इसको लेकर अभी अपडेट नहीं आया है. वे कोच्चि के पनमपल्ली नगर के एक फ्लैट में मृत पाए गए. ये घटना करीब सुबह 2 बजे के करीब की बताई जा रही है. फिल्म निर्माता एनएम बदुशा और अभिनेत्री माला पार्वती ने ये दुखद खबर साझा की. वहीं साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म कंगुवा चर्चा में है और कुछ दिनों में ही रिलीज होने वाली है.

Nishadh Yusuf filmy career: 12 सालों से फिल्मों का हिस्सा थे निषाद यूसुफ

निषाद यूसुफ की बात करें तो वे 12 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा थे. उन्होंने ड्रैकुला 2012 फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 2019 में उंडा फिल्म की एडिटिंग की. ये फिल्म काफी पॉपुलर रही थी. इसके बाद उन्होंने वन, उदल, थल्लुमाला और पेटा रैप नाम की फिल्मों में एडटिंग का काम किया. अब वे शिवा की फिल्म कंगुवा में एडिटर की अहम भूमिका निभा रहे थे. लेकिन फिल्म के इस सफर को वे बीच में ही छोड़कर चले गए. उनके निधन से साउथ सिनेमा उदास है.

ये भी पढ़ें- 8 फिल्में, 7 फ्लॉप, वो साल जिसे Ajay Devgn कभी नहीं याद रखना चाहेंगे, नाना पाटेकर ने बचाई थी लाज

Kanguva release date: कब रिलीज हो रही है कंगुवा

कंगुवा फिल्म का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को पसंद भी किया गया था. अब फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है. कंगुआ 14 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है. ये फिल्म साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्म है जिसकी रिलीज का काउंडाउन अब शुरू हो गया है. फैंस सिर्फ दिन गिन रहे हैं. एनिमल के बाद एक बार फिर से बॉबी देओल का एक विकराल कैरेक्टर देखने के लिए लोग बेकरार हैं. इसी बीच फिल्म के एडिटर निषाद यूसुफ का चला जाना फिल्म की टीम के लिए एक बड़ा भावनात्मक नुकसान है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News