खबर फिली – CID फैन्स के लिए खुशखबरी, इस तारीख से आ रहा है नया सीजन! ACP प्रद्युमन की पहली झलक आई सामने – #iNA @INA

सिर से टपकता खून, बारिश के बीचों बीच पुलिस की गाड़ी से एसीपी प्रद्युमन की एंट्री और लाल आंखें… सोनी टीवी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक छोटा सा वीडियो शेयर कर फैन्स को खुश कर दिया है. जी हां, फैन्स की सबसे पसंदीदा आइकॉनिक क्राइम ड्रामा सीरीज CID लौट रहा है. 26 अक्टूबर को एक धमाकेदार प्रोमो लाया जाएगा, जिसकी जानकारी दी गई है. इस क्लिप से एसीपी प्रद्युमन की पहली झलक भी सामने आ गई है.

एक बार फिर जनता को टीवी पर कल्ट कैरेक्टर्स को देखने का मौका मिलने वाला है. इसमें एसीपी प्रद्युमन के अलावा इंस्पेक्टर दया और अभिजीत भी शामिल हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, CID के नए सीजन की शूटिंग नवंबर 2024 से शुरू होने वाली है. दरअसल लोगों की भारी डिमांड के बाद मेकर्स ने इस शो के नए सीजन को वापस लाने का फैसला किया है.

लौट रहा CID, टीवी पर कब देखने को मिलेगा?

लंबे ब्रेक के बाद CID के नए सीजन की वापसी होने जा रही है. इसकी शूटिंग नवंबर से मुंबई में ही की जाएगी. इसे भी पिछले सीजन के मुकाबले धमाकेदार बनाने के लिए अलग-अलग स्क्रिप्ट्स पर काम किया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि शिवाजी सतम, आदित्य श्रीवास्तव और दयानंद शेट्टी ने शो की स्क्रिप्ट सुनी और आइडिया सुनने के बाद ही सीरीज में वापस लौटने का फैसला किया है. 6 साल बाद लोगों की फेवरेट सीरीज आने वाली है.

रिपोर्ट के मुताबिक, CID का प्रोडक्शन वर्क शुरू भी हो चुका है. अगले महीने से पूरी कास्ट शूटिंग शुरू करेगी. ऐसा कहा जा रहा है कि 15 नवंबर के आसपास शो का शूट स्टार्ट कर दिया जाएगा. वहीं इस कल्ट डिटेक्टिव सीरीज को दिसंबर क्रिसमस या न्यू ईयर पीरियड में ऑन एयर कर दिया जाएगा. दरअसल इस टीवी शो को लोगों ने लंबे समय तक प्यार दिया है. CID साल 2018 में ऑफ एयर हुआ था. 20 सालों तक लगातार चलने के बाद 2018 में आखिरी एपिसोड आया. हालांकि, रिपीट शोज अब भी चलते हैं. इसके 1547 एपिसोड्स आए हैं, जिन्हें काफी प्यार मिला था. CID की वापसी की खबर सुनने के बाद फैन्स भर-भरकर कमेंट्स कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इसका कब से इंतजार था थैंक्यू वापस लाने के लिए.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News