खबर फिली – David Holmes: कहानी उस शख्स की जिसने खुद को खतरे में डाल, Harry Potter को हीरो बनाया – #iNA @INA

Harry Potter, और उसकी जादूई दुनिया… ये एक ऐसी कहानी है जो आपको हर कदम पर काफी कुछ सिखाती है. ‘हैरी पॉटर’ केवल बच्चों की किसी कॉमिक बुक की कहानी नहीं है, बल्कि J.K Rowling की ये कहानी आपको जिंदगी से मिलाती है और सिखाती है कि दनिया में कितना ही अंधेरा क्यों ना हो, एक ना एक रोशनी कि किरण कहीं ना कहीं से आ ही जाती है और आपको आकर रास्ता दिखा ही देती है. ये दुनिया, किताबों से निकलकर आपके आसपास घूमने लगती है और आपको एहसास हो जाता है कि जादू केवल किताबी बातें नहीं, बल्कि असल जीवन में भी हो सकता है.

हैरी एक ऐसा बच्चा है जिसे खुद भी नहीं मालूम कि वो क्यों खास है. क्यों उसके नाम से जादू की दुनिया में हर कोई वाकिफ है, और क्यों हर कोई उसे ‘The boy Who lived’ कहता है? The boy Who lived… यानी वो लड़का जो बच गया. ये शीर्षक, जे.के रॉलिंग के इस नॉवेल के पहले चैप्टर का भी है. ये नाम हैरी को इसलिए मिला क्योंकि एक वही था जो वोल्डेमॉर्ट के श्राप से जिंदा बच गया और जिसके आने के बाद लॉर्ड वोल्डेमॉर्ट गायब हो गया. इन फिल्मों में हैरी पॉटर का किरदार डैनियल रेडक्लिफ ने निभाया है, लेकिन इस फिल्म के सेट पर एक ऐसा भी शख्स था जो असली मायने में वो लड़का है… जो बच गया. आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने हैरी को हीरो बनाने में खुद के शरीर का त्याग कर दिया.

डेविड होम्स ने परफ़ॉर्म किया था स्टंट

हैरी पॉटर की फिल्मों में डैनियल रैडक्लिफ के स्टंट को डेविड होम्स ने परफ़ॉर्म किया था. डेविड काफी टेलेंटिड स्टंटमैन हैं जिन्होंने काफी सभी आठ फ़िल्मों में डैनियल रैडक्लिफ़ की जगह डबल रोल किया था. एचबीओ की सीरीज ‘David Holmes: The boy Who lived’ में डेनियल ने डेविड की हैरतंगैज कहानी बताई. उन्होंने बताया कि कैसे उनके लिए सीन शूट करते हुए डेविड को इतनी खतरनाक चोट लगी कि वो पैरेलाइज हो गए. इस शो में डेनियल ने उनसे बात की और उनके सफर के बारे में भी पूछा, साथ ही उस कहानी के बारे में बताया कि कैसे उनके लाइफ में इस एक्सिडेंट के बाद से बदलाव आया है.

हैरी पॉटर के सेट पर हुआ था हादसा

हैरी पॉटर फिल्म के पहले पार्ट ‘द सोर्सरर्स स्टोन’ की शूटिंग चल रही थी. पहली फिल्म का प्री-प्रोडक्शन एक बंद पड़े रोल्स-रॉयस इंजन फैक्ट्री में चल रहा था जिसे मूवी स्टूडियो में बदल दिया गया था. ये शूटिंग का पहला दिन था. डेविड बताते हैं कि ये दिन वो कभी नहीं भूलेंगे. इस दिन उन्होंने सबके साथ कानम किया था. कट टू साल 2009 जब डेविड, हैरी पॉटर के आठवे पार्ट- डेथली हैलोज़ पार्ट 1 का शूट कर रहे थे. एक सीन का शूट करते हुए वो हार्नेस पर लटके हुए थे और अचानक वो हार्नेस से काफी उंचाई से नीचे गिर गए और उन्होंने अपनी गर्दन की हड्डी तोड़ ली.

डेविड को एक ऐसी चोट लगी जिससे वो उभर नहीं पाए. वो कई महीने तक अस्पताल में रहे. आज वो परमानेंटली पैरेलाइज्ड हैं और उनके गर्दन से नीचे का पूरा हिस्सा काम नहीं करता. अब वो चलने के लिए भी वीलचेयर का सहारा लेते हैं. इस शो में डैनियल से बात करते हुए डेविड ने बताया कि ये बात सच है कि वो कभी व्हीलचेयर से उठ नहीं पाएंगे. हालांकि वो कहते हैं कि इस तरह से जीना कभी आसान काम नहीं था, लेकिन फिर भी उन्होंने जीना चुना और वो जी रहे हैं. आज 41 साल के डेविड एसेक्स के अपने स्पेशल डिजाइंड घर में रहते हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News