खबर फिली – I Want To Talk: बोलने के लिए बहुत कुछ… अभिषेक बच्चन का फर्स्ट लुक OUT, इस अंदाज में छा गए – #iNA @INA

Abhishek Bachchan अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी बीच सभी अफवाहों को इग्नोर कर वो तेजी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्मों का काम पूरा कर रहे हैं. हाल ही में उनकी एक फिल्म का टीजर सामने आया था. अब शूजित सरकार की फिल्म I Want to TalK से अभिषेक बच्चन का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उनका नया और अलग अंदाज देखकर हर कोई इम्प्रेस हो गया है. यह ऐसे इंसान की कहानी है, जो जिंदगी में मुश्किलों के बाद भी अच्छे साइड को देखता है.

अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम में फिल्म से अपना पहला लुक शेयर करते हुए लिखा कि: बोलने के लिए तो बहुत कुछ है लेकिन फिर, एक तस्वीर हजारों शब्द बोलती है. यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

अभिषेक का फिल्म से फर्स्ट लुक आया सामने

I Want to TalK से अभिषेक बच्चन का फर्स्ट लुक काफी इंप्रेसिव है. इस तस्वीर में बढ़ा हुआ पेट, एक हाथ में पट्टी, शॉर्ट्स और आंखों में चश्मा लगाए दिखाई दे रहे हैं. इसके लिए उन्होंने तगड़ा फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन भी किया है.इस लुक की लोग भी कमेंट्स कर तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि वो इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन को ऐसे लुक में देखकर फैन्स इसलिए भी इतना एक्साइटेड हैं क्योंकि यह शूजित सरकार का आइडिया है. वो जिस तरह से बड़े पर्दे पर अपनी फिल्मों को उतारते हैं, वो एकदम अलग अंदाज होता है. ‘सरदार उधम’, ‘पीकू’ जैसी शानदार फिल्में देने वाले शूजित सरकार का आइडिया इस फर्स्ट लुक से ही दिख रहा है.

दरअसल अभिषेक बच्चन की पिछली फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी. ‘घूमर’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. हालांकि, फिल्म की कहानी अच्छी थी, लेकिन लोगों का वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया, जैसी उम्मीद की जा रही थी. इसी बीच उनकी अगली फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यूनिक टीजर के बाद अब पहले पोस्टर को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन कुछ बड़ा करने वाले हैं. इसके बाद जूनियर बच्चन के पास एक बड़ी फिल्म है, जो है शाहरुख खान की किंग. उस फिल्म में वो विलेन बनने वाले हैं. इस फिल्म को उनके पिता अमिताभ बच्चन ने कंफर्म किया था.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News