खबर फिली – International Emmy Awards 2024: हैरी पॉटर फेम टिमोथी स्पाल को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट – #iNA @INA

25 नवंबर को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 ऑर्गेनाइज किया गया, जिसमें हिंदी सिनेमा के एक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियनवीर दास होस्ट के तौर पर थे. ये इवेंट इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (IATAS) की तरफ से प्रजेंट किया जाता है. इस साल का ये अवॉर्ड फंक्शन काफी खास है, क्योंकि पहली बार ऐसा हुआ है कि एमी अवॉर्ड को कोई भारतीय ने होस्ट किया है. यह अवॉर्ड दुनियाभर के पॉपुलर अवॉर्ड में से एक है. इसे न्यूयॉर्क हिल्टन मिडटाउन में रखा गया है.

52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड में 21 देशों के कुल 56 कलाकार नॉमिनेट किए गए हैं. इस बार इस अवॉर्ड को 14 अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस, कॉमेडियन, डॉक्यु ड्रामा सीरीज, किड्स एनिमेशन, आर्ट प्रोग्रामिंग समेत कई सारी कैटेगरी शामिल हैं. एमी अवॉर्ड के विनर्स की लिस्ट आ चुकी है, इंडिया में इस इवेंट का लाइव टेलीकास्ट 26 नवंबर 2024 को सुबह 3:30 बजे से 9:30 बजे तक हुआ है.

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 विनर की लिस्ट

बेस्ट एक्ट्रेस – ऑकबाब-चुटिमोन चुएंगचारोएनसुकिंग (हंगर)

बेस्ट एक्टर – टिमोथी स्पाल (द सिक्स्थ कमांडेंट)

आर्ट्स प्रोग्रामिंग – पियानोफोर्टे

कॉमेडी अवॉर्ड – डिवीजन पलेर्मो

रेस्टोरेंट मिसवर्स्टैंड – सीजन 2- नॉन-स्क्रिप्टेडट एंटरटेनमेंट अवॉर्ड

किड्स: फैक्चुअल एंड एंटरटेनमेंट अवॉर्ड – ला विदा सेक्रेटा डे तू मेंटे (द सीक्रेट लाइफ ऑफ योर माइंड)

किड्स लाइव-एक्शन – एन अफ ड्रेंगने (वन ऑफ द बॉयज)

किड्स: एनीमेशन अवॉर्ड – टैबी मैक टैट

टीवी मूवी/मिनी-सीरीज अवॉर्ड – लीब्स काइंड (डियर चाइल्ड)

ड्रामा सीरीज अवॉर्ड – लेस गौटेस डी डियू (ड्रॉप्स ऑफ गॉड)

नॉन स्क्रिप्टेड ड्रामा सीरीज अवॉर्ड – रेस्टोरेंट मिसवरस्टैंड – सीजन 2

स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री – ब्रॉन: द इम्पॉसिबल फॉर्मूला 1

शॉर्ट-फॉर्म सीरीज – पंट डे नो रिटोर्न

मिनी-सीरीज – लिबेस काइंड (डियर चाइल्ड)

टेलीनोवेला अवॉर्ड – ला प्रोमेसा (द वॉव)

डॉक्यूमेंट्री अवॉर्ड – ओटो बैक्सटर: नॉट ए …. हॉरर स्टोरी

अवॉर्ड से चूक गई ‘द नाइट मैनेजर’

वीर दास की बात करें तो साल 2023 में उनको एमी अवॉर्ड मिला था. इस साल अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धुलिपाला स्टारर वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ भी बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में नॉमिनेट था. लेकिन, ये अवॉर्ड फ्रेंच ड्रामा सीरीज लेस गौटेस डी डियू (ड्रॉप्स ऑफ गॉड) को मिला है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News