खबर फिली – Katrina Kaif के नाम पर जब Nora Fatehi को ठगा गया, एक्ट्रेस का छलका दर्द – #iNA @INA

Nora Fatehi on Career Struggle: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की अपनी अलग पहचान है. उन्हें ये पहचान इतनी आसानी से नहीं मिली. अपने ख्वाबों का पीछा करने के दौरान उन्हें कई समस्याओं से गुजरना पड़ा. कटरीना कैफ की तरह ही नोरा फतेही को भी करियर की शुरुआत में काफी दिक्कतें आईं. उन्होंने बताया कि कई सारे एजेंट उन्हें मिलते थे जो बड़े प्रोडक्शन हाउस का हवाला देकर कहते थे कि वे उन्हें अगली कटरीना कैफ बना देंगे. इस लालच में उनके साथ कई बार छल किया गया और एडवांटेज उठाया गया.

मेलबर्न में राजीव मसंद से बातचीत के दौरान नोरा फतेही ने बताया कि जब वे कनाडा से भारत अपने करियर की तलाश में शिफ्ट हुईं, तो उन्हें कई बातों का अंदाजा नहीं था. जिन लोगों से वे करियर को लेकर मदद मांग रही थीं वे उन्हें ठग रहे थे. उनका फायदा उठा रहे थे. एक्ट्रेस-डांसर ने बताया कि वे 22 साल की थीं और उनके अंदर इतनी समझ नहीं थी कि कौन अपने फायदे के लिए उनके भोलेपन का इस्तेमाल कर रहा है और उन्हें बेवकूफ बना रहा है. एक्ट्रेस ने कहा कि उनमें समझ नहीं थी इसलिए उन्हें कई लोगों ने गुमराह किया.

ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office: कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने दूसरे दिन मारी छलांग, 2000 करोड़ी फिल्म को चटाई धूल!

नोरा ने क्या सीखा

नोरा को अपने करियर के शुरुआती दौर के वक्त से कई सारी सीख भी मिली. उन्हें पता चला कि आखिर कैसे एक्ट्रेस बनने के सफर में बार-बार रिजेक्शन्स मिलने पर वे हताश हो गई थीं और उनके चहेरे की इस उदासी का ही लोगों ने खूब फायदा उठाया. वे मेंटली डिस्टर्ब हो गई थीं और उन्हें थेरेपी भी लेनी पड़ी थी. एक्ट्रेस ने लोगों को सलाह दी कि भले ही सफलता मिलने में देरी हो रही हो, मन में निराशा का भाव कभी नहीं लाना है और अपने आप को हमेशा पॉजिटिव रखना है. पिछली बार वे मडगांव एक्सप्रेस फिल्म में लीड रोल प्ले करती नजर आई थीं. फिलहाल वे डांसिंग डैड नामक फिल्म का हिस्सा हैं और मटका फिल्म से अपना तेलुगू डेब्यू करने जा रही हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News