खबर फिली – Kundali Bhagya: अब नहीं नजर आएंगी प्रीता, 8 साल 2036 एपिसोड के बाद बंद हो रहा एकता कपूर का शो – #iNA @INA

Table of Contents

पिछले सात सालों से रात को 9.30 बजे अपने चाहने वालों का मनोरंजन करने वाली प्रीता अब ज़ी टीवी पर नजर नहीं आएंगी. सिर्फ प्रीता ही नहीं बल्कि करण, राजवीर, शौर्या और पल्की के साथ पूरी लूथरा फैमिली ऑडियंस से विदा लेने जा रही हैं. दरअसल, एकता कपूर का सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. अगले महीने के 6 दिसंबर को ज़ी टीवी के इस मशहूर शो का आखिरी एपिसोड टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा. अब सवाल ये पूछा जा रहा है कि ज़ी टीवी का नंबर वन शो अच्छी रेटिंग के बावजूद इस तरह से अचानक क्यों बंद हो रहा है? आइए इस पर विस्तार से बात करते हैं.

सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ‘प्रीता’ का किरदार निभा रही थीं और धीरज धूपर इस सीरियल में क्रिकेटर करण लूथरा के किरदार निभा रहे थे. लेकिन जब दो साल पहले धीरज धूपर ने एकता कपूर के शो को अलविदा कहा, तब श्रद्धा आर्या ने अपने कंधों पर इस पूरे शो की जिम्मेदारी संभाली थी. धीरज के किरदार को दो बार रिप्लेस किया गया. धीरज के जाने के बाद शक्ति अरोड़ा ‘करण’ बने और फिर लीप के बाद शक्ति आनंद को नया ‘करण’ बनाया गया.

जल्द ऑफ एयर होगा शो

अक्सर शो में 20 साल का लीप आने के बाद यंग एक्ट्रेस टीवी सीरियल छोड़ देती हैं. लेकिन श्रद्धा आर्या ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने टीवी सीरियल में 20 साल के बच्चों की मां का किरदार भी शिद्दत से निभाया. श्रद्धा के इस पैशन के चलते 7 साल तक कुंडली भाग्य ने टीआरपी चार्ट पर अच्छी रेटिंग बरकरार रखी. लेकिन प्रेग्नेंसी के चलते जब श्रद्धा आर्या ने इस शो से ब्रेक लेने का फैसला लिया, तब मेकर्स ने फैसला लिया कि वो शो ऑफ एयर करेंगे, क्योंकि वो भी अच्छी तरह से जानते हैं कि प्रीता के बिना ये शो चलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. अब श्रद्धा के बाद इस सीरियल में राजवीर का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत ने भी इस शो को अलविदा कहा है.

तोड़ दिए थे टीआरपी के कई रिकॉर्ड

दरअसल ‘कुंडली भाग्य’ ज़ी टीवी के मशहूर टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ की स्पिन ऑफ सीरीज है. लेकिन इस सीरियल ने लॉन्च होते ही ‘कुमकुम भाग्य’ को भी पीछे छोड़ दिया था. ‘अनुपमा’ ऑन एयर होने से पहले तक श्रद्धा आर्या का ये सीरियल टीआरपी चार्ट पर नंबर वन पर था. 7 साल से चल रहे इस टीवी सीरियल के अब तक 2036 एपिसोड ऑन एयर हुए हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News