खबर फिली – Prabhas के लिए ट्रिपल ट्रबल! 400 करोड़ी फिल्म में भूत बनकर न करा लें खुद का नुकसान! – #iNA @INA

Prabhas के खाते में इस समय कई बड़ी फिल्में हैं. एक से बढ़कर एक बजट की फिल्मों के लिए वो तैयारी भी शुरू कर चुके हैं. जिस पिक्चर से वो कमबैक करने वाले हैं, वो है ‘द राजा साब’. पिक्चर का बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस फिल्म को मारुति डायरेक्ट कर रहे हैं. 10 अप्रैल को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसी बीच प्रभास की बड़ी प्लानिंग के बारे में पता लग गया है. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि प्रभास ‘द राजा साब’ में डबल रोल करने वाले हैं. अब इसमें एक और रोल जुड़ने की जानकारी सामने आ रही है.

इस साल प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज हुई थी. पिक्चर में उनका डबल रोल था. साउथ स्टार्स डबल और ट्रिपल रोल वाले फॉर्मूले को काफी अपनाते हैं. इसकी वजह रही है सक्सेस रेट, जिसके चलते हर बार इसी डबल किरदार वाली कहानी की तरफ आना पड़ता है. लेकिन Cinejosh पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, हॉरर कॉमेडी फिल्म में प्रभास ट्रिपल रोल करके कोई रिस्क तो नहीं ले रहे?

प्रभास का 400 करोड़ी फिल्म में ट्रिपल रोल?

प्रभास की अगली फिल्म ‘राजा साब’ का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब क्योंकि 1000 करोड़ की फिल्म देने के बाद प्रभास इस हॉरर कॉमेडी थ्रिलर से वापसी करेंगे, तो यह फिल्म कितना कलेक्शन करेगी, हर किसी की नजर इस पर होगी. कई पोस्टर्स से ऐसा हिंट मिला था कि वो फिल्म में डबल रोल करने वाले हैं. इस फिल्म में एक यंग और एक विंटेज प्रभास देखने को मिल सकता है. अब ऐसी चर्चा चल रही है कि वो फिल्म में एक और रोल कर सकते हैं, जो भूत का होगा. यानी हॉरर कॉमेडी में भूत भी खुद प्रभास ही बन सकते हैं.

यूं तो मेकर्स की तरफ से कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है. पर इस अफवाह ने फैन्स को काफी नाराज कर दिया है. दरअसल उनका कहना है कि पहले ही दो रोल मुश्किल होंगे, क्योंकि दोनों में प्रभास का अलग अंदाज दिखेगा. उसपर भूत वाले रोल को लेकर कई बातें चल रही हैं. कुल मिलाकर लोगों का सोचना है कि यह बहुत बड़ा रिस्क है, जो उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है. यह तो मेकर्स ही बता सकते हैं कि प्रभास के भूत का रोल करने वाली खबर सच है या नहीं. लेकिन ऐसा होता है तो कहानी नया मोड लेगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News