खबर फिली – Pushpa 2: चोट का निशान…घंटों की मेहनत, यूं ही तैयार नहीं हुआ ‘पुष्पा’ – #iNA @INA

साल 2024 की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. 5 दिसंबर से थिएटर्स में इस फिल्म का शोर सुनाई देने वाला है. काफी लंबे समय से फैन्स इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर जबरदस्त हाईप बना हुआ है. कुछ दिनों पहले इसका ट्रेलर सामने आया, जिसने फिल्म के लिए लोगों की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी.

‘पुष्पा’ का अंदाज हो या फिर उनका लुक सबकुछ लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ‘पुष्पा’ के लुक में खुद को ट्रांसफॉर्म करने में अल्लू अर्जुन और उनकी टीम को कितनी मेहनत करनी पड़ती थी. चलिए आज इसी के बारे में बात करते हैं.

‘पुष्पा’ का ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो

दिसंबर 2021 में ‘पुष्पा’ का पहला पार्ट आया था. लोगों के बीच फिल्म का जबरदस्त क्रेज दिखा था. अल्लू अर्जुन ने लोगों के ऊपर ऐसा जादू चलाया था कि उन्हें पैन इंडिया स्टार का टैग मिल गया था. पहले पार्ट के रिलीज के बाद ही खुद अल्लू अर्जुन ने ट्रांसफॉर्मेशन प्रोसेस की झलक दिखाई थी.

फरवरी 2022 में अल्लू अर्जुन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में दिखता है कि अल्लू अर्जुन मेकअप रूम में अपने नॉर्मल लुक में दाखिल होते हैं, लेकिन फिर घंटों की मेहनत के बाद वो ‘पुष्पा’ बनकर निकलते हैं. आप नीचे वो वीडियो देख सकते हैं. स्किन टोन से लेकर दाढ़ी और हेयरस्टाइल को भी बदला जाता है.

‘पु्ष्पा’ के माथे पर चोट का निशान

फिल्म में ‘पुष्पा’ के चेहरे पर तिल और माथे पर चोट के निशान आपने जरूर देखे होंगे. ये दोनों चीजें भी मेकअप प्रोसेस का ही हिस्सा हैं. अल्लू अर्जुन ने इस वीडियो के जरिए दिखाया था कि कैसे उनके माथे पर चोट का निशान बनाया गया था

पहले पार्ट की रिलीज के बाद कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा बताया गया था कि ‘पुष्पा’ बनने के लिए मेकअप में अल्लू अर्जुन को 2 घंटे का समय लगता था. वहीं शूटिंग खत्म होने के बाद इतना ही समय उन्हें मेकअप निकालने भी लगता था. सीन फिल्माने के लिए हर रोज उन्हें इतना समय देना पड़ता था.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News