खबर फिली – Ratan Tata जिस एक्ट्रेस को दे बैठे थे दिल, वो इस पूर्व क्रिकेटर को कर चुकी हैं डेट, जामनगर के महाराजा संग भी था रिश्ता! – #iNA @INA

देश के मशहूर बिजनेस टायकून रतन टाटा दुनिया को अलविदा कर चुके हैं. उन्हें जिंदगी में वो सबकुछ मिला, जिसकी ख्वाहिश एक आम आदमी करता है. पर जीवन भर वो सिंगल रहे, मोहब्बत तो हुई लेकिन इसे अंजाम तक नहीं पहुंचा सके. रतन टाटा का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के साथ भी जुड़ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रतन टाटा एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे, पर ऐसा कभी हो नहीं पाया. हालांकि उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें 4 लोगों से प्यार हो चुका है. लेकिन हर बार किस्मत ने साथ नहीं दिया. जिस एक्ट्रेस से रतन टाटा शादी करना चाहते थे, वो भी अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. सिमी ग्रेवाल का नाम सिर्फ उद्योगपति रतन टाटा ही नहीं, पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी, जामनगर के महाराजा समेत एक बिजनेसमैन से भी जुड़ चुका है.

सिमी ग्रेवाल को भी प्यार हुआ है, पर मोहब्बत को मुकम्मल जहां नहीं मिल सका. जब-जब प्यार हुआ, तो मामला शादी नहीं पहुंच पाया और जब शादी हुई तो वो चल ही नहीं पाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिमी ग्रेवाल को एक एक्ट्रेस की वजह से प्यार में धोखा भी मिल चुका है. हालांकि, रतन टाटा से हमेशा अच्छा रिश्ता रहा, उनकी तारीफों के पुल बांधती नजर आती थीं.

अधूरा रही लव स्टोरी, शादी भी नहीं चली

# जामनगर के महाराजा: यह बात उस वक्त की, जब सिमी ग्रेवाल महज 17 साल की थीं. उस वक्त उन्हें पहला प्यार हुआ. जामनगर के महाराजा को दिल दे बैठी थीं, जो उनके पड़ोसी थे. यह रिश्ता लगभग 3 साल तक चला था. कहते हैं न पहला प्यार बेहद स्पेशल होता है, वही सिमी ग्रेवाल के साथ भी हुआ. टीनएजर में हुए इस प्यार के चक्कर में उन्होंने कई अजीब चीजें भी की थी. महाराजा के साथ इस रिश्ते में सिमी ग्रेवाल ने ऐसी दुनिया देखी, जो अलग और नई थी. पर सिमी को लेकर वो काफी पोजेसिव होने लग गए थे, जो उन्हें पसंद नहीं आया. शादी की जगह इस रिश्ते का अंजाम ब्रेकअप रहा.

# रतन टाटा: इस लिस्ट में देश के फेमस उद्योगपति रतन टाटा का नाम भी शामिल है. दोनों का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है. उस दौरान दोनों को कई बार साथ में देखा गया था. साथ ही अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने रतन टाटा को जेंटलमैन भी बताया था. इस खूबसूरत रिश्ते को वो हमेशा संभालकर रखना चाहती थीं. पर क्यों शादी तक नहीं बात नहीं पहुंची, यह राज ही रह गया.

# मंसूर अली खान पटौदी: पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के साथ भी सिमी ग्रेवाल का नाम जुड़ चुका है. कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया है कि जब मंसूर अली खान की जिंदगी में शर्मिला टैगोर की एंट्री हुई थी, तो उन्होंने सिमी को छोड़ दिया था. यह लव स्टोरी भी उनकी अधूरी रह गई थी.

# रवि मोहन: इन तीन रिश्तों के अधूरा रहने के बाद फाइनली सिमी ग्रेवाल की शादी हुई. बिजनेसमैन रवि मोहन से 1970 में उन्होंने ब्याह रचाया. सिमी ग्रेवाल लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज में रही थीं. हालांकि, इससे पहले भी करीब तीन महीने तक वो लॉन्ग डिस्टेंस कोर्टशिप पीरियड में रहीं. 27 साल की उम्र में उन्होंने शादी की थी. पर यह रिश्ता एक वक्त बाद टूट गया. वहीं, साल 1979 में उनका तलाक हो गया था.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News