खबर फिली – Shah Rukh Khan In Dubai: 7300 करोड़ के मालिक शाहरुख खान, नाकाम होने पर बाथरूम में जाकर क्यों रोते हैं? – #iNA @INA

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान मंगलवार को दुबई में ग्लोबल फ्रेट समिट में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बातें की. उन्होंने अपनी लाइफ के शुरुआती सालों और सुपरस्टारडम तक पहुंचने के बारे में विचार साझा किए. पिछले साल लगातार तीन कामयाब फिल्में देने वाले शाहरुख ने बताया कि कैसे वो नाकामी के वक्त बाथरूम में जा कर रोया करते थे.

समिट के दौरान जब शाहरुख से सवाल हुआ क्या कभी आपने अपने करियर के बारे में गंभीरता से सोचा है? इस पर शाहरुख ने कहा, “हां, मैंने सोचा है. और मुझे ऐसा सोचना बहुत बुरा लगता है और फिर मैं बाथरूम में जाकर रोने लगता हूं. मैं ये हर किसी को नहीं दिखाता. क्योंकि मुझे लगता है कि आप कुछ वक्त के लिए अकेले में रो सकते हैं.”

‘दुनिया आपके खिलाफ नहीं’

शाहरुख खान आगे कहते हैं, “आपको इस बात पर यकीन करना होगा कि दुनिया आपके खिलाफ नहीं है या फिर जो गलत हुआ उसकी वजह आप नहीं हैं या दुनिाया आपके काम को खत्म करने के लिए साज़िशें नहीं रच रही. नहीं. आपको मानना होगा कि आपने उसे बहुत खराब तरीके से बनाया है. और फिर आपको आगे बढ़ना होगा. निराशा के पल आते हैं, पर ऐसे भी पल आते हैं जब आपको कहना चाहिए ‘चुप हो जाओ’, अब खड़े हो और इसके साथ आगे बढ़ो.”

नाकामी पर कही ये बात

शाहरुख खान ने कहा, “दुनिया आपके खिलाफ नहीं है. जिंदगी आगे बढ़ती रहती है. मुझे लगता है कि अगर आप खुद को एक चींटी समझते रहेंगे, मैं बहुत अच्छी दिखने वाली चींटी हूं, फिर भी एक चींटी. तो हवा आएगी और आपको उड़ा ले जाएगी. हवा आपके खिलाफ नहीं है. वो बस वही कर रही है, जो वो करती है. जिंदगी वही करती है, जो वो करती है. आप नाकामी के लिए जिंदगी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं.”

शाहरुख खान ने कहा कि आपको याद करना होगा कि कुछ ना कुछ मुझसे ही गलती हुई है, मैंने ही गलत किया या काम गलत हो गया या स्ट्रैटेजी और मार्केटिंग गलत हो गई. मुझे पता लगाना होगा. फिर सब सही कर के वापस आना होगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News