खबर फिली – Shahrukh Khan Birthday: फैन्स से पटा रहता था जो ‘मन्नत’, बादशाह के बर्थडे पर वहां सन्नाटा क्यों है? – #iNA @INA

आज बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान का 59वां जन्मदिन है. शाहरुख के बर्थडे का हर साल उनके फैन्स को बेसब्री इंतजार रहता है, और हर साल दूर-दूर से उनके फैन्स उनका बर्थडे मनाने के लिए शाहरुख के घर मन्नत के बाहर इकठ्ठा होते हैं लेकिन इस साल शाहरुख के मन्नत के सामने का नजारा बदल गया है. शाहरुख के घर के सामने इस वक्त काफी सन्नाटा पसरा हुआ है. वैसे किंग खान के बर्थडे के लिए हमेशा फैन्स उनके घर के बाहर जमा हो जाते थे और बेसब्री से उनके घर के बाहर आकर वेव करने का इंतजार करते थे, लेकिन इस साल ऐसा कुछ नहीं हो रहा है.

शाहरुख के घर के बाहर इस वक्त काफी टाइट सिक्योरिटी है. उनके घर के चारों तरफ बैरिकेट्स लगे हुए हैं. इसके अलावा इस बार वो फैन्स को वेव करने के लिए बाहर भी नहीं आए ना ही उनके घर के बाहर फैन्स को आने की इजाजत दी गई. शाहरुख के पूरी दुनिया से फैन्स आते हैं और एक इवेंट रखा जाता है जहां वो सबसे मिलते हैं. हालांकि ये मुलाकात जाहिर तौर पर वन-ऑन-वन नहीं होती, लेकिन फिर भी ये इवेंट होता है, जहां लोग उनकी एक झलक देख पाते हैं.

किसी को भी जाने की नहीं है इजाजत

दरअसल, पुलिस ने शाहरुख के घर ‘मन्नत’ के बाहर इकट्ठा हजारों की संख्या में जुटी भीड़ को वहां से हटाया और सुबह से किसी को भी वहां खड़े रहने की इजाजत नहीं है. सुरक्षा कारणों से शाहरुख के फैन्स को मन्नत के बाहर खड़ा नहीं होने दिया जा रहा है. शुक्रवार रात को भी भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा थी. कल रात और आज सुबह-सुबह हजारों की तादाद में लोग जमा थे जो शाम तक यहां मौजूद होते और शाहरुख की झलक पाने के बाद लौट जाते, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.

सुरक्षा कारणों से लिया फैसला

बताया जा रहा है की सुरक्षा कारणों से और एहतियात के लिए इस बार ऐसा किया गया है. साथ ही खबरों की मानें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के बैन्ड्रा के बंगले से लेकर शाहरुख के मन्नत तक पूरी तरह से सिक्योरिटी को टाइट रखा गया है. शाहरुख के बंगले के रास्ते में किसी भी तरह की टैक्सी या फिर बस या ऑटोरिक्शा को जाने की मनाही है. हालांकि, एक इवेंट के लिए एसआरके पहुंचे जहां उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया और फैन्स को अपनी झलक दिखाई.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News