खबर फिली – Who Is Faizan Khan: कौन है फैजान खान? जिसके मोबाइल से शाहरुख को मिली धमकी, मामले में अब तक क्या-क्या हुआ? – #iNA @INA

Shah rukh Khan Death Threat: 5 नवंबर को मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन के लैंडलाइन नंबर पर एक फोन कॉल आता है. ये फोन कॉल भले ही पुलिस थाने में आता है, लेकिन ये बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को धमकी देने के लिए होता है. कॉल करने वाला शख्स 50 लाख रुपये की फिरौती मांगता है. पैसा देने से इनकार करने पर वो जान से मारने की धमकी देता है.

फोन करने वाला कहता है- मैं बैंडस्टैंड वाले शाहरुख खान को मार दूंगा. तुम्हारा नाम क्या है, ये पूछे जाने पर वो कहता है- ये सब मेरे लिए मैटर नहीं करता, मेरा नाम हिन्दुस्तानी है. उसके बाद इस मामले को लेकर शाहरुख की टीम एफआईआर दर्ज कराती है. पुलिस तुरंत एक्शन में आ जाती है. जांच में पता चलता है कि जिस मोबाइल नंबर से धमकी भरा कॉल आया वो किसी फैजान खान के नाम पर रजिस्टर्ड है. अब ये नाम काफी चर्चा में है. ये शख्स शाहरुख के खिलाफ मुंबई पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत भी कर चुका है. चलिए जानते हैं कि आखिर ये फैजान खान है कौन और अब तक इस मामले में क्या-क्या हुआ है.

कौन है फैजान खान?

फैजान खान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का रहने वाला है. फैजान का नाम सामने आते ही बांद्रा पुलिस रायपुर के लिए रवाना हो जाती है. वहां पुलिस स्टेशन बुलाकर उससे पूछताछ की जाती है. पूछताछ में वो बताता है कि वो पेशे से वकील है. ऐसा लग ही रह था कि शाहरुख को धमकी देने वाला गिरफ्त में आ गया, तभी इस मामले में एक नया मोड़ सामने आता है. पूछताछ में फैजान ये कहता है कि उसने धमकी नहीं दी है.

फैजान नहीं तो किसने शाहरुख को दी धमकी?

फैजान जैसे ही दावा करता है कि उसने धमकी नहीं दी है, उसके बाद ये सवाल फिर से उठ जाता है कि आखिर फैजान नहीं तो फिर धमकी दी किसने. जब पुलिस उससे ये कहती है कि उसके फोन से ही धमकी दी गई है, इस पर वो कहता है कि जिस फोन से धमकी दी गई है, वो फोन उसके पास है ही नहीं, बल्कि 2 नवंबर को ही वो फोन चोरी हो गया था. उसने ये भी कहा कि फोन चोरी होने को लेकर उसने पुलिस में एफआईआर भी कराई थी.

पुलिस 2 घंटे तक उससे पूछताछ करती है, लेकिन फिर एक नोटिस देकर छोड़ देती है. उसके बाद फैजान मीडिया से बातचीत करता है और फिर शाहरुख से नाराज होने का जिक्र करता है. साथ ही ये भी कहता है कि उसने मुंबई पुलिस कमिश्नर के पास शाहरुख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

दरअसल, उसने कहा कि ‘अंजाम’ फिल्म में हिरण पर शाहरुख खान के डायलॉग को लेकर वो उनसे नाराज था. वो कहता है कि इस फिल्म में शाहरुख हिरण को मारकर पकाकर खाने की बात करते हैं. इस वजह से वो उनसे नाराज था. और इस फिल्म को बैन करनी मांग करते हुए उसने शाहरुख के खिलाफ शिकायत की थी. फैजान ने कहा कि वो शाहरुख से नाराज जरूर था, लेकिन धमकी उसने नहीं दी है बल्कि उसके चोरी किए गए फोन का इस्तेमाल हुआ है.

मीडिया से बातचीत में वो बिश्नोई समाज का भी जिक्र करता है. वो कहता है कि बिश्नोई समाज के लोगों से उसकी दोस्ती है और बिश्नोई समाज के लोग उसके सपोर्ट में हैं. ऐसे में ये मामला और भी गंभीर हो जाता है, क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान खान को धमकी दे चुका है. ऐसे में पुलिस इस मामले को और भी गंभीरता से ले रही है.

शाहरुख खान ने फिल्म में हिरण पर क्या कहा था?

दरअसल, फैजान ने शाहरुख की जिस ‘अंजाम’ फिल्म का जिक्र किया वो फिल्म साल 1994 में आई थी. उस फिल्म के एक सीन में दिखाया गया था कि वो शिकार करके घर लौटते हैं और अपने नौकर को कहते हैं, “हरि सिंह, बाहर गाड़ी में हिरण पड़ा है, तुमलोग पकाकर खा लेना.” इस पर फिल्म में उनकी मां का रोल करने वाली एक्ट्रेस कहती है, “विजय, क्यों मारते हो तुम बेकसूर जानवरों को.” जवाब में विजय यानी शाहरुख बोलते हैं, “अच्छा लगता है मुझे, बहुत अच्छा लगता है.”

फैजान इसी सीन से दिक्कत होने की बात करता है. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और धमकी देने वाले की तलाश कर रही है. साथ ही पुलिस ने 14 नवंबर को दोबारा फैजान को हाजिर होने के लिए कहा है. अब देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या कुछ जानकारी सामने निकलकर आती है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science