खबर फिली – Yash लाएंगे बॉक्स ऑफिस पर पैसों का सैलाब, 3 फिल्मों पर ये 4 बड़ी खबरें बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की टेंशन बढ़ा देंगी! – #iNA @INA

रॉकिंग स्टार Yash को लेकर माहौल सेट है. ‘केजीएफ 2’ के बाद से ही उनकी अगली फिल्म का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि, इसे बनने में अभी वक्त लगेगा. इस समय यश के खाते में 3 बड़ी फिल्में हैं. पहली- टॉक्सिक, जिससे वो कमबैक करने वाले हैं. दूसरी- रामायण और तीसरी- केजीएफ 3. यह तीनों ही ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं, जो बॉक्स ऑफिस को धुआं-धुआं कर देंगे. बीते दिनों अपनी तीनों फिल्मों को खुद यश ने कंफर्म किया था.

यश की 2 फिल्में अगले साल यानी 2025 में रिलीज होने वाली है. फिलहाल दोनों की शूटिंग चल रही है. जहां ‘रामायण’ में वो रावण बनने वाले हैं. वहीं इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं. आइए जानते हैं कि यश की अगली 3 फिल्मों में क्या बड़ी खबरें आ गईं, जिसे सुनकर फैन्स खुशी से उछल पड़ेंगे.

3 फिल्मों पर 4 बड़ी खबरें आ गईं

# टॉक्सिक: शुरुआत करते हैं ‘टॉक्सिक’ से. इस फिल्म को गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं. हाल ही में एक हॉलीवुड मैगजीन को दिए इंटरव्यू में यश ने बताया था कि गीतू मोहनदास की पहली फिल्में बेशक अलग रही होंगी, पर वो मास एंटरटेनमेंट को समझती हैं. हम दोनों ही ऐसी फिल्म बनाना चाहते हैं, जो लोगों को खूब एंटरटेन करे.

यह एक हाई ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर पिक्चर है, जो ड्रग माफिया वाले बैकड्रॉप पर बेस्ड है. अगस्त में पिक्चर का काम शुरू हो चुका है. इसमें उनके साथ नयनतारा, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी नजर आने वाली हैं. यह साल 2025 की मच अवेटेड फिल्म है.

# रामायण: यह सबसे बड़े बजट की इंडियन फिल्म होने वाली है. इसमें रणबीर कपूर के साथ साई पल्लवी नजर आ रही हैं. वहीं यश रावण बनने वाले हैं. इस फिल्म पर अपडेट देते हुए यश ने बताया था कि मैं नमित मल्होत्रा से LA में मिला था. हम दोनों ही इंडियन सिनेमा को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाना चाहते हैं, ऐसे में उनके आइडिया ने मुझे इम्प्रेस किया. ऐसे में यह प्रोजेक्ट करना एकदम परफेक्ट मौका है. इस फिल्म को ग्लोबल लेवल पर ले जाने की प्लानिंग हो रही है.

# केजीएफ 3: यश को रॉकिंग स्टार बनाने के पीछे केजीएफ का बहुत बड़ा हाथ है. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में यश ने बताया था कि केजीएफ 3 को लेकर बातचीत चल रही है. उनके पास एक बढ़िया आइडिया भी है, पर फिलहाल उसपर चर्चा की जाएगी. प्रशांत नील और यश केजीएफ 3 में कुछ ऐसा नया करना चाहते हैं कि लोगों के लिए यह कल्ट क्लासिक बन जाए. वो कहते हैं कि लोगों को इस फिल्म के अगले पार्ट से काफी एक्सपेक्टेशंस है.

# चौथा अपडेट: हाल ही में यश ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी. उनका स्टाइलिश अवतार देखने के बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह उनके अगली फिल्म का लुक होगा. दरअसल केजीएफ में भी उन्होंने लंबे बाल और दाढ़ी रखी थी. फैन्स इस फोटोशूट को काफी प्यार दे रहे हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News