खबर मध्यप्रदेश – आजादी के आंदोलन में बिरसा मुंडा का अहम योगदान… CM मोहन यादव ने किया जनजातीय गौरव दिवस मनाने का ऐलान – INA

पंद्रह नवंबर को धरती बाबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती देश भर में मनाई जा रही है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी बिरसा मुंडा की जयंती बड़े ही भव्य तरीके से मनाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा से जुड़े तमाम पक्षों को समाज के सामने लाए जाने चाहिए. नई पीढ़ी को उनके योगदान और संघर्ष के बारे में बताया जाना चाहिए. बिरसा मुंडा की वजह से हमारे स्वतंत्रता आंदोलन को मजबूती मिली.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनाने की जो घोषणा की, यह निर्णय इतिहास के अहम पन्ने पर ध्यान आकर्षित करता है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ भगवान बिरसा मुंडा ने बिहार-झारखंड से खड़े होकर के हमारे समाज का प्रबल प्रतिरोध स्थापित किया.

अंग्रेजों को भगाने में बड़ा योगदान

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आदिवासी अंचल से आंदोलन की जो अलख जगी, उसके कारण अंततः अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा. अंग्रेजों को भारत से भगाने में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों का बड़ा योगदान है. इसे भुलाया नहीं जा सकता.

धार-शहडोल में बड़े आयोजन

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि जीते जी जो अपने संघर्षों के कारण मनुष्य भगवान का दर्जा पा गए, ऐसे बिरसा मुंडा की जयंती मध्यप्रदेश सरकार भी मना रही है. उन्होंने कहा कि इस दौरान हम दो बड़े कार्यक्रम कर रहे हैं. मोहन यादव ने कहा कि वैसे तो सभी स्थानों पर यह कार्यक्रम करने की हमने पहल की है, लेकिन धार और शहडोल जिले में बड़े आयोजन हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आह्वान करते हुए कहा कि आइए इस कार्यक्रम को सफल बनाएं और भगवान बिरसा मुंडा के इन सारे पक्षों को सामने लाएं जिनसे हमारा स्वतंत्रता आंदोलन मजबूत हुआ, मेरी अपनी ओर से आप सब को बधाई.




Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News