खबर मध्यप्रदेश – झारखंड में पहले चरण के लिए थमा प्रचार, जानें केरल से कर्नाटक तक किन सीटों पर होगी वोटिंग – INA

झारखंड में 13 नवंबर को मतदान होगा. पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. पहले चरण में राज्य की 43 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 1.37 करोड़ मतदाता 683 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे. 950 पोलिंग बूथ पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. 194 मतदान केंद्रों पर हेलीड्रापिंग से मतदान कर्मियों को पहुंचाया गया है. इसके साथ ही कर्नाटक की 3 विधानसभा सीटों, मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट, असम की 5 विधानसभा सीटों, राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों और केरल की चेलक्कारा विधानसभा सीट पर और वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी चुनाव प्रचार थम गया है.

केरल में वायनाड लोकसभा सीट और चेलक्कारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसके लिए चुनाव प्रचार थम गया है. दोनों जगह मतदान 13 नवंबर को होना है. वायनाड सीट से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी चुनाव लड़ रही हैं. उनके सामने एलडीएफ ने सत्यन मोकेरी को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने नव्या हरिदास को उम्मीदवार बनाया है.

कर्नाटक की इन सीटों पर होगी वोटिंग

कर्नाटक की शिगगांव, चन्नपटना और संदूर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इन पर सोमवार शाम को प्रचार खत्म हो गया. शिगगांव में 8, चन्नपटना में 31 और संदूर में 6 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के बेटे भरत को शिगगांव से मैदान में उतारा है. भरत का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार यासिर अहमद खान पठान से है.

बीजेपी ने संदूर में बंगारू हनुमंत को उम्मीदवार बनाया है. उनका सामना कांग्रेस की अन्नपूर्णा से है. वहीं, चन्नपटना से एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीएस ने निखिल कुमारस्वामी को है. कांग्रेस के दिग्गज सीपी योगीश्वर से उनका मुकाबला होगा.

मध्य प्रदेश की इन सीटों पर थमा प्रचार

मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर उपचुनाव होना है. इसके लिए चुनाव प्रचार सोमवार शाम 6 बजे थम गया. बीजेपी ने बुधनी से विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को उतारा है. उनके सामने कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार पटेल हैं. विजयपुर में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत का मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश मल्होत्रा ​​से है.

असम की 5 सीटों पर होगा मतदान

असम में 5 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. इन पर भी सोमवार शाम प्रचार थम गया. जिन सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें धोलाई (सुरक्षित), सिदली (सुरक्षित), बेहाली, बोंगाईगांव और सामगुरी हैं. इन सीटों पर कुल 34 उम्मीदवार मैदान में हैं. सामगुरी सीट पर कांग्रेस ने धुबरी के सांसद रकीबुल हुसैन के बेटे तंजील को उतारा है. उनके सामने बीजेपी ने दिप्लू रंजन शर्मा को टिकट दिया है.

राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव

राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव होना है. इन पर सोमवार शाम प्रचार थम गया. जिन सीटों पर चुनाव होना है, उनमें झुंझुनू, दौसा, खींवसर, देवली-उनियारा, सलूंबर, चौरासी और रामगढ़ हैं. जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के अनुसार, चुनाव प्रचार थमने के बाद ‘साइलेंस पीरियड’ में प्रत्याशी और उनके समर्थक केवल घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील कर सकते हैं.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science