खबर मध्यप्रदेश – भोपाल में किसने लगाया ‘वक्फ बोर्ड हटाओ…’ के पोस्टर? मचा बवाल; CCTV खंगाल रही पुलिस – INA

एक तरफ वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी का गठन किया गया है. इसको लेकर देश भर में सियासी हंगामा मचा है. वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगे एक पोस्टर से नया बवाल शुरू हो गया है. पुराना विधानसभा भवन जो अब बदलकर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल हो गया है, के सामने यह पोस्टर लगा है. इस पोस्टर पर लिखा है कि ‘वक्फ बोर्ड हटाओ भारत बचाओ’ इस पोस्टर की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यह पोस्टर उतरवा दिया है. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो सका है कि यह पोस्टर किसने और कब लगाया. मामला अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र का है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शनिवार की सुबह सूचना मिली थी कि किसी ने मिंटो हॉल के बाहर एक आपत्तिजनक बैनर लगा दिया है. इस बैनर पर किसी संस्था का नाम तो नहीं है, लेकिन इस पर संदेश लिखा है कि वक्फ बोर्ड हटाओ-भारत बचाओ. इस पोस्टर की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पोस्टर को उतार लिया गया.

सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीरें

इससे पहले कई लोगों ने इस पोस्टर की फोटो और वीडियो लेकर सोशल मीडिया में डाल दिया. देखते ही देखते यह फोटो और वीडियो वायरल होने लगा है. कई लोगों ने सोशल मीडिया में इस मुद्दे पर कमेंट भी करने शुरू कर दिए हैं. अरेरा हिल्स थाना प्रभारी मनोज पटवा के मुताबिक अभी तक साफ नहीं हो सका है कि यह पोस्टर किसने और कब लगाया है. फिलहाल पुलिस पोस्टर लगाने वाले की पहचान और तलाश में जुटी है. इसके लिए यहां लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.

पहली बार वक्फ बोर्ड पर सीधा निशाना

भोपाल में इस तरह का पोस्टर कोई पहली बार नहीं लगा है. बल्कि इस समय तो भोपाल में पोस्टरवार चल रहा है. हालांकि अब तक सनातन धर्म से संबंधित ही पोस्टर लग रहे थे. दिवाली से पहले पहले हिंदू संगठनों ने पोस्टर लगाकर सनातन धर्म के मानने वालों से अपील की थी कि वह हिंदू दुकानदारों से ही सामान खरीदें. इसी प्रकार मध्य प्रदेश के ही इंदौर में एक पोस्टर सामने आया था, जिसमें लिखा था कि गजवा ए हिंद नहीं, अब भगवा ए हिंद. अब पहली बार सीधा सीधा वक्फ बोर्ड को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News