खबर मध्यप्रदेश – Bhopal News: नाबालिग ने जन्मी बच्ची, बोरी में भर नर्स ने फेंका; सिसक-सिसक कर गई जान – INA

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 14 वर्षीय नाबालिग रेप पीड़िता ने बच्ची को जन्म दिया. समाज और बदनामी के डर से परिवार ने महिला नर्स को बच्ची को कहीं पर फेंक आने को कहा. महिला नर्स बच्ची को ऐशबाग इलाके में बोरी में भरकर रेलवे ट्रैक के पास छोड़ आई. हालांकि बोरी के अंदर बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोग पहुंचे. लोगों ने बोरी खोलकर देखा तो उसमें बच्ची थी. लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, ऐशबाग थाना क्षेत्र में स्थित बाग उमराव दूल्हा में रेलवे ट्रैक के पास बीते बुधवार को एक नवजात बच्ची बोरी में मिली थी. एक अज्ञात महिला बच्ची को बोरी में भरकर छोड़ गई थी. सुबह इलाके से गुजर रहे राहगीरों ने जब बोरी के अंदर से रोने की आवाज सुनी तो आश्चर्यचकित रह गए. आनन-फानन में राहगीरों ने बोरी को खोलकर देखा तो उसमें नवजात बच्ची रोती हुई नजर आई.

अस्पताल में बच्ची की हुई मौत

बच्ची के शरीर पर एक कपड़ा तक नहीं था. यहां तक कि बच्ची की गर्भनाल भी नहीं कटी थी. यह देखकर आनन-फानन में बच्ची को लोग कमला नेहरू अस्पताल ले गए और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया और जांच-पड़ताल में जुट गई. इसी दौरान पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज लगा.

CCTV फुटेज से की पहचान

CCTV फुटेज में एक महिला बच्ची को रेलवे ट्रैक के पास रखती हुई नजर आई थी. पुलिस ने जब महिला के बारे में पता लगाना शुरू किया तो वह एक नर्स निकली. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जब कड़ाई से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. नर्स ने बताया कि उसने एक नाबालिग लड़की का प्रसव कराया था, जो दुष्कर्म की वजह से गर्भवती हो गई थी. लोकलाज के डर से परिजनों के कहने पर उसने बच्ची को रेलवे ट्रैक के पास छोड़ा था.

ममेरे भाई से बन गए थे संबंध

इसके बाद पुलिस ने डॉ. सुरेंद्र नाहर, नर्स फिरदोश खान और नाबालिक बालिका की मां को गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग लड़की की मां से पूछताछ में पता चला कि नाबालिग के उसके 17 साल के ममेरे भाई से शारीरिक संबंध बन गए थे. जब तक उन्हें इसकी जानकारी होती, पेट में पल रही बच्ची स्वस्थ हो चुकी थी. उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया, लेकिन डॉक्टर ने लड़की की जान को खतरा बताया.

7वे महीने में बच्ची को दिया जन्म

कुछ समय बाद इलाके के एक झोलाछाप डॉक्टर डॉ. सुरेंद्र नाहर से संपर्क किया. नाबालिग ने बुधवार सुबह 7वें महीने में नवजात को जन्म दिया. झोलाछाप डॉक्टर ने बच्ची का घर पर ही अपनी साथी नर्स फिरदोश खान के साथ प्रसव करवाया और नवजात को बोरी में भरकर फेंकने के लिए नर्स को दे दिया. इसके बदले में डॉक्टर और नर्स ने नाबालिग के परिजनों से 60 हजार रुपए भी लिए.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News