खबर मध्यप्रदेश – MP: गोली लगने से पति की मौत, अस्पताल में डॉक्टर ने प्रेग्नेंट पत्नी से ही साफ कराया बेड पर फैला खून – INA

मध्य प्रदेश के डिंडौरी के अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग का आमनवीय कृत्य सामने आया है. यहां एक 5 महीने की गर्भवती महिला गोली लगने से घायल अपने पति को लेकर अस्पताल पहुंची थी. इलाज के दौरान महिला की पति की मौत हो गई. इसके बाद डॉक्टर ने उसी महिला से बेड पर फैला खून साफ कराया. डॉक्टर को महिला की हालत देखकर भी तरस नहीं आई. बल्कि इसके लिए उसे कई बार डांटा भी गया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

हालांकि मामला तूल पकड़ते देखकर डिंडौरी के सीएमएचओ ने अस्पताल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जानकारी के मुताबिक डिंडौरी में जमीन के झगड़े में गोली चली थी. इस वारदात में गोली लगने से तीन लोगों की मौत हुई है. इन्हीं तीन लोगों में से एक व्यक्ति को उसकी पत्नी गंभीर हालत में लेकर अस्पताल पहुंची थी. यहां इलाज के दौरान थोड़ी ही देर में उस व्यक्ति की मौत हो गई तो डॉक्टरों ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, जिस बेड पर इस व्यक्ति को लिटाया गया था, उसपर काफी खून पसरा था.

महिला की हालत देखकर भी नहीं आया तरस

ऐसे में डॉक्टर ने उस व्यक्ति की प्रेग्नेंट पत्नी को बुलाकर सफाई के लिए कहा. आरोप है कि जब पीड़िता ने डॉक्टर को अपनी हालत बताई, तो उसे वहां डांटा भी गया. मजबूरी में उस महिला ने बेड को साफ किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सीएमएचओ ने संज्ञान लेते हुए प्रबंधन प्रबंधन, चिकित्सा अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, स्टाफ नर्स राजकुमारी मरकाम, आया छोटी बाई ठाकुर, आशा सहयोगी ग्राम पथरकुचा विकासखण्ड बजाग मीरा को नोटिस जारी किया है.

कलेक्टर ने सीएमएचओ से किया जवाब तलब

मामला डिंडौरी के गाड़ा सरई स्वास्थ्य केंद्र का है. उधर, जिले कलेक्टर ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है. उन्होंने इस मामले में अस्पताल प्रबंधन और सीएमएचओ डॉ. रमेश मरावी से जवाब तलब किया है. बता दें कि डिंडौरी के गाड़ा सरई थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमीन के झगड़े में खूनी रंजिश हुई. इसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला किया. इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक आदमी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News