खबर मध्यप्रदेश – Ujjain Mahakal Prasad: राम बारात में महाकाल के लड्डू से मुंह मीठा करेंगे बाराती, कंटेनर में भरकर भेजा गया जनकपुर – INA

आने वाले दिनों में अयोध्या से राम बारात के रूप में एक भव्य यात्रा निकाली जाने वाली है, जो कई प्रदेशों से होती हुई तीन दिसंबर को मिथिला नगरी जनकपुर नेपाल पहुंचेगी. यहां भगवान श्रीराम का विवाह उत्सव धूमधाम से संपन्न होगा. इस उत्सव में मिठास घोलने के लिए विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर से 1 लाख 11 हजार 111 लड्डू मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विशेष आतिथ्य में कंटेनर के द्वारा अयोध्या भेजा गया है.

श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि माता सीता की जन्मस्थली मिथिला में आयोजित विवाह उत्सव के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार 1 लाख 11 हजार 111 लड्डू अयोध्या कंटेनर के माध्यम से भेजे गए हैं. महामृत्युंजय द्वार पर लड्डू पहुंचाए जाने के पहले एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं शामिल हुए. सीएम मोहन यादव ने पहले इन कंटेनर का पूजन-अर्चन किया.

पहले अयोध्या, फिर मिथिला जाएगा लड्डुओं से भरा कंटेनर

इस दौरान वेद पाठी ब्राह्मणों द्वारा शुक्ल यजुर्वेद के मंत्रों का पाठ किया गया. ढोल बजाए गए, डमरू और शंख की ध्वनि हुई. इसके बाद कंटेनर को यहां से रवाना किया गया. यह कंटेनर यहां से अयोध्या जाएंगे. फिर वहां से कंटेनर मिथिला नगरी जनकपुर नेपाल पहुंचेंगे, जहां भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह उत्सव के बाद फिर लड्डुओं का वितरण किया जाएगा.

भगवा ध्वज दिखाकर कंटेनर किए रवाना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा नानाखेड़ा महामृत्युंजय द्वार के पास से अयोध्या भेजे जा रहे हैं 1 लाख 11 हजार 111 लड्डुओं के कंटेनर को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया. इस कार्यक्रम के पहले कंटेनर का पूजन-अर्चन किया गया और स्वागत सम्मान भी हुआ. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आतिथ्य में हुए इस कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सदस्य उमेशनाथ महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेडा, निगम सभापति कलावती यादव, पंडित राजेंद्र गुरु, पंडित राम गुरु, पंडित प्रदीप गुरु के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे.

इस आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भगवान श्रीराम का विवाह उत्सव मनाया जा रहा है. इसमें श्री महाकालेश्वर मंदिर की सहभागिता न हो, ऐसा कभी नहीं हो सकता. श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के द्वारा इस उत्सव के लिए 1 लाख 11 हजार 111 लड्डू भेजा जाना प्रसन्नता का विषय है. याद रहे कि जनवरी में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान भी पांच लाख लड्डू प्रसादी कंटेनर के माध्यम से अयोध्या भेजे गए थे. इस उत्सव के दौरान बाबा महाकाल की प्रसादी से इस आयोजन की मिठास और भी बढ़ गई थी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News